प्रिय दोस्तों! हमारा उद्देश्य आपके लिए किसी भी पाठ्य को सरलतम रूप देकर प्रस्तुत करना है, हम इसको बेहतर बनाने पर कार्य कर रहे है, हम आपके धैर्य की प्रशंसा करते है| मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है | धन्यवाद!

Tuesday, January 16, 2024

विंडोज कंप्यूटर पर किसी वेबसाइट को ब्लाक करने का सबसे आसान तरीका

विंडोज कंप्यूटर पर किसी वेबसाइट को ब्लाक करने का सबसे आसान तरीका   

अब आप अपने कंप्यूटर सिस्टम को इंटरनेट की दुनिया में और भी सुरक्षित बना सकते हैं मिडिल क्लास फैमिली में ज्यादातर  सभी लोग एक ही कंप्यूटर  का उपयोग करते हैं, जिसमें वयस्क और बच्चे भी शामिल होते हैं|



 लेकिन कभी-कभी क्या होता है कि हमारे बच्चे  किसी ऐसी वेबसाइट को  विजिट कर लेते हैं, जिस पर उन्हें नहीं होना चाहिए था,  


इसीलिए आपको यह जानना अति आवश्यक हो जाता है जिसे आप अपने कंप्यूटर सिस्टम को अपनी जरूरत के हिसाब से व्यवस्थित  कैसे कर सकते हैं, और उसे पर कौन सी वेबसाइट ओपन होगी कौन से नहीं , यह आप सुनिश्चित कर सकते हैं,  जिसे आपके बच्चों को उसे वेबसाइट पर  विजिट होने से रोका जा सके|



 वैसे तो वेबसाइट ब्लॉक करने के कई तरीके हैं लेकिन मैं आपको सबसे आसान तरीका बताऊंगा जिससे आप किसी भी वेबसाइट को ब्लॉक कर सकते हैं|


 जिसमें सबसे आसान है विंडो होस्ट फाइल को अपडेट  करके|


  विंडो होस्ट फाइल को अपडेट करने के लिए आपको सबसे पहले अपने सिस्टम फोल्डर में आ जाना है,  वहां आपको विंडो पर क्लिक करना रहेगा,  विंडो के बाद आपको System32 पर क्लिक करना रहेगा,  उसके बाद आपको ड्राइवर के फोल्डर में,  etc नाम के फोल्डर पर क्लिक करना रहेगा,  अब यहां पर आपको  विंडो होस्ट फाइल दिखेगी|


C:\Windows\System32\drivers\etc


  विंडो होस्ट फाइल को एडिट करने के लिए सबसे पहले होस्ट फाइल को कॉपी करना रहेगा, और कहीं बाहर आपको पेस्ट करके ही एडिट कर सकते हैं क्योंकि जहां पर आपका होस्ट फाइल अपडेटेड है ,  वह सिस्टम फोल्डर है जिससे आप वहां पर एडिट नहीं कर सकते|


 एडिट करने के लिए आपको कुछ चीजों का ध्यान में रखना रहेगा सबसे पहले चीज के आगे अगर # लगा हुआ है तो इसका मतलब होता है  वह फाइल या  यूआरएल एग्जीक्यूटिव  रहेगी  या वह ब्लॉक नहीं रहेगी |


 आपको कोई भी यूआरएल ब्लॉक करने के लिए होस्ट फाइल में सबसे नीचे एक इंटर लगाएंगे उसके बाद आपको आईपी लिखनी पड़ेगी 0.0.0.0 और उसके बाद आपको एक स्पेस देना है स्पेस देने के बाद आपको वेबसाइट का नाम लिख देना है उदाहरण के लिए जैसे आपको google.com को ब्लॉक करना है तो सबसे पहले आप समझ लीजिए कि गूगल को हम दो तरीके से लिख सकते हैं 


 या तो google.com डायरेक्ट लिख सकते हैं दूसरा www.google.com लिख सकते हैं इसलिए हम दोनों तरीके से लिखकर उसको ब्लॉक करेंगे|


 उदाहरण के लिए


0.0.0.0 google.com


0.0.0.0 www.google.com





 किसी भी वेबसाइट को ब्लॉक करने के लिए आपको इसी क्रम में इस आईपी के साथ डोमेन नेम या फिर किसी वेबसाइट का नाम लिख सकते हैं आपकी विंडोज  कंप्यूटर पर वह वेबसाइट एक्सेस होना बंद हो जाएगी |

लेख@अम्बिका_राही 

धन्यवाद!

No comments:

Post a Comment

अपने नजदीकी डाकघर में आधार नामांकन और अपडेट के लिए आवेदन कैसे करें

 अपने नजदीकी डाकघर में आधार नामांकन और अपडेट के लिए आवेदन कैसे करें डाक विभाग (DoP) ने आधार नामांकन और अपडेट के लिए एक सेवा शुरू की है। भारत...