Sadgi To Hamari Zara Dhekhiye Hindi Lyrics - Nusrat Fateh Ali Khan
Sadgi To Hamari Zara Dhekhiye Hindi Lyrics - Nusrat Fateh Ali Khan सादगी तो हमारी जरा देखिये, एतबार आपके वादे पे कर लिया | बात तो शीर्फ एक रात की थी मगर, इंतज़ार आपका उम्रभर कर लिया || इश्क में उलझने पहले ही कम न थी, और पैगामे आ-दर्दे-सर कर लिया | लोग डरते हे कातिल की परछाईं से, हमने कातिल के दिल में भी घर कर लिया || जिक्र इक बेवफ़ा और सितम ग़र का था, आपका ऐसी बातों से क्या वास्ता || आप तो बेवफा और सितमगर नहीं, आपने किस लिए मुह उधर कर लिया || जिंदगी भर के शिकवे-गिले थे बहुत , वक़्त इतना कहाँ था कि दोहराते हम | इक हिचकी में कह डाली सब दास्तान, हमने किस्से को यूँ मुख़्तसर कर लिया || बेकरारी मिलेगी मिटेगा सुकून, चैन छिन जायेगा नीद उड़ जायेगी | अपना अंजाम सब हमको मालूम था, आपसे दिल का सौदा मगर कर लिया || जिंदगी के सफ़र में बहुत दूर तक, जब कोई दोस्त आया न हमको नज़र | हमने घबरा के तन्हाइयो से ऐ “सबा”, इक दुश्मन को खुद हमसफ़र कर लिया || सादगी तो हमारी जरा देखिये, एतबार आपके वादे पे कर लिया ….. हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए हम आपका आभार व्यक्त करते है | इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा Face...