प्रिय दोस्तों! हमारा उद्देश्य आपके लिए किसी भी पाठ्य को सरलतम रूप देकर प्रस्तुत करना है, हम इसको बेहतर बनाने पर कार्य कर रहे है, हम आपके धैर्य की प्रशंसा करते है| मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है | धन्यवाद!

Monday, March 18, 2024

कंप्यूटर क्या है? सबसे आसान शब्दों में बताएं?

कंप्यूटर क्या है? सबसे आसान शब्दों में बताएं? 


कई इलेक्ट्रॉनिक समूहों को व्यवस्थित कर बनाया गया, पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है, जो सोफ्टवेर या दिए गए सूचना के आधार पर हमें परिणाम देता है, कंप्यूटर कहलाता है |

कंप्यूटर को हम सूचना कैसे देते है? या आदेश कैसे दे सकते है ?


कंप्यूटर से हम बातचीत या COMMUNICATION करने के लिए कुछ उपकरण का उपयोग करते है, जैसे - कीबोर्ड, माउस, कैमरा, स्कैनर, ब्लूटूथ, wi-fi, मोबाइल अन्य कई मदत से हम कम्युनिकेशन साझा कर सकते है | 

कंप्यूटर का उत्तर या जवाब कैसे देख सकते है ?


कंप्यूटर का उत्तेर हमें कंप्यूटर में लगे monitor या आप टीवी डिस्प्ले में देख सकते है?

No comments:

Post a Comment

मुँह के छाले क्या हैं? मुँह के छालों के लक्षण क्या हैं?

मुँह के छाले क्या हैं? मुँह के छालों के लक्षण क्या हैं?  Content: मुँह के छाले क्या हैं? मुँह के छालों के लक्षण क्या हैं? मुंह के छाले कैसे ...