Posts

Showing posts with the label Lyrics

Aankh Hai Bhari Bhari Lyrics in Hindi - आँख है भरी भरी और तुम | Sameer Geet | poemgazalshayari.in

 Aankh Hai Bhari Bhari Lyrics in Hindi - आँख है भरी भरी और तुम | Sameer Geet आँख है भरी भरी और तुम मुस्कुराने की बात करते हो आँख है भरी भरी और तुम मुस्कुराने की बात करते हो ज़िंदगी खफ़ा खफ़ा और तुम दिल लगाने की बात करते हो आँख है भरी भरी और तुम मुस्कुराने की बात करते हो मेरे हालात ऐसे हैं के मैं कुछ कर नहीं सकता मेरे हालात ऐसे हैं के मैं कुछ कर नहीं सकता तड़पता है ये दिल लेकिन ये आहें भर नहीं सकता ज़ख्म है हरा हरा और तुम चोट खाने की बात करते हो ज़िंदगी खफ़ा खफ़ा और तुम दिल लगाने की बात करते हो आँख है भरी भरी और तुम मुस्कुराने की बात करते हो ज़माने में भला कैसे मुहब्बत लोग करते हैं ज़माने में भला कैसे मुहब्बत लोग करते हैं वफ़ा के नाम की अब तो शिकायत लोग करते हैं आग है बुझी बुझी और तुम लौ जलाने की बात करते हो ज़िंदगी खफ़ा खफ़ा और तुम दिल लगाने की बात करते हो आँख है भरी भरी और तुम मुस्कुराने की बात करते हो कभी जो ख्वाब देखा तो मिली परछाईयाँ मुझ को कभी जो ख्वाब देखा तो मिली परछाईयाँ मुझको मुझे महफ़िल की ख्वाहिश थी मिली तनहाईयाँ मुझको ज़िंदगी खफ़ा खफ़ा और तुम दिल लगाने की बात करते हो आँ...

Pyar kabhi kam nahi karna | प्यार कभी कम नहीं करना | इन्दीवर गीत | Poemgazalshayari.in

Pyar kabhi kam nahi karna | प्यार कभी कम नहीं करना | इन्दीवर गीत | Poemgazalshayari.in Pyar kabhi kam nahi karna Koi sitam kar lena Pyar kabhi kam nahi karna Koi sitam kar lena Mar jaayenge aasiq warna Itna karam kar lena Pyar kabhi kam nahi karna Koi sitam kar lena Mar jaayenge aasiq warna Itna karam kar lena Pyar kabhi kam nahi karna Koi sitam kar lena Meri subah aur meri shaam Aati hai lekar aap ka naam Aap ka naam Aap ke hi kadmo mai sanam Gujregi meri umra tamaam Umra tamaam Hum ko juda mat karna Chahe sar ko kalam kar dena Pyar kabhi kam nahi karna Koi sitam kar lena Mar jaayenge aasiq warna Itna karam kar lena Pyar kabhi kam nahi karna Koi sitam kar lena Maine apni khushiya tamaam Kar di aaj se aap ke naam Aap ke naam Pyar ka jab aagaaz kiya Kyun soche dil ka anjaam Dil ka anjaam Dil pe hamare tiro ki barkha Jitna ho dum kar lena Pyar kabhi kam nahi karna Koi sitam kar lena Mar jaayenge aasiq warna Itna karam kar lena Pyar kabhi kam nahi karna Koi sitam kar lena Mar jaayenge aas...

प्यार दीवाना होता है मस्ताना होता है | Kishor kumamr | Anand Bakshi | lyrics | poemgazalshayari.in

प्यार दीवाना होता है मस्ताना होता है | Kishor kumamr | Anand Bakshi | lyrics | poemgazalshayari.in  प्यार दीवाना होता है मस्ताना होता है, हर ख़ुशी से हर गम से बेगाना होता है, प्यार दीवाना होता है मस्ताना होता है, हर ख़ुशी से हर गम से बेगाना होता है, शमा कहे परवाने से परे चला जा, मेरी तरह जल जायेगा यहाँ नहीं आ, शमा कहे परवाने से परे चला जा, मेरी तरह जल जायेगा यहाँ नहीं आ, वो नहीं सुनता उसको जल जाना होता है, हर ख़ुशी से हर गम से बेगाना होता है, प्यार दीवाना होता है मस्ताना होता है, हर ख़ुशी से हर गम से बेगाना होता है, रहे कोई सौ पर्दों में डरे शरम से, नज़र अजी लाख चुराए कोई सनम से, रहे कोई सौ पर्दों में डरे शरम से, नज़र अजी लाख चुराए कोई सनम से, आही जाता है जिसपे दिल आना होता है, हर ख़ुशी से हर गम से बेगाना होता है, प्यार दीवाना होता है मस्ताना होता है हर ख़ुशी से हर गम से बेगाना होता है, सुनो किसी शायर ने ये कहा बहुत खूब, मना करे दुनिया लेकिन मेरे महबूब, सुनो किसी शायर ने ये कहा बहुत खूब, मना करे दुनिया लेकिन मेरे महबूब, वो छलक जाता है जो पैमाना होता है, हर ख़ुशी से हर गम से बेगाना ...

ओ साथी रे, तेरे बिना भी क्या जीना | O Sathi re, Tere Bina Bhi Kya Jeena | Lyrics | Poemgazalshayari.in

 ओ साथी रे, तेरे बिना भी क्या जीना | O Sathi re, Tere Bina Bhi Kya Jeena | Lyrics | Poemgazalshayari.in ला.. ला ..ला..ला.. ला.. ला ..ला ..ला.. ला.. ला ..ला.. ला.. ला ..ला.. ला.. ला..ला ..ला.. हम्म..... ओ साथी रे, तेरे बिना भी क्या जीना ओ साथी रे, तेरे बिना भी क्या जीना ओ साथी रे, तेरे बिना भी क्या जीना तेरे बिना भी क्या जीना फूलों में, कलियों में, सपनों की गलियों में फूलों में, कलियों में, सपनों की गलियों में तेरे बिना कुछ कहीं ना तेरे बिना भी क्या जीना,ओ साथी रे,  तेरे बिना भी क्या जीना तेरे बिना भी क्या जीना हर धड़कन में प्यास है तेरी साँसों में तेरी खुश्बू है इस धरती से उस अम्बर तक मेरी नज़र में तू ही तू है प्यार ये टूटे ना तू मुझसे रूठे ना साथ ये छूटे कभी ना तेरे बिना भी क्या जीना ओ साथी रे तेरे बिना भी क्या जीना तुझ बीन जोगन मेरी रातें तुझ बिन मेरे दिन बंजारे मेरा जीवन जलती धुनी बुझे बुझे मेरे सपने सारे तेरे बिना मेरी तेरे बिना मेरी मेरे बिना तेरी ये जिंदगी, जिंदगी ना तेरे बिना भी क्या जीना ओ साथी रे तेरे बिना भी क्या जीना तेरे बिना भी क्या जीना तेरे बिना भी क्या जीना तेर...

शाम से आँख में नमी सी है | shaam se hee aankh mein namee hai | Gulzar | poemgazalshayari

 शाम से आँख में नमी सी है आज फिर आप की कमी सी है दफ़्न कर दो हमें कि साँस मिले नब्ज़ कुछ देर से थमी सी है वक़्त रहता नहीं कहीं थमकर इस की आदत भी आदमी सी है कोई रिश्ता नहीं रहा फिर भी एक तस्लीम लाज़मी सी है हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए हम आपका आभार व्यक्त करते है | इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा Facebook, Whatsapp जैसे सोशल मिडिया पर जरूर शेयर करें | धन्यवाद  !!! www.poemgazalshayari.in

चाँदी जैसा रंग है तेरा सोने जैसे बाल | Chandi jaisa rang hai tera | poemgazalshayari

 चाँदी जैसा रंग है तेरा सोने जैसे बाल इक तू ही धनवान है गोरी बाकी सब कंगाल जिस रस्ते से तू गुजरे वो फूलों से भर जाये (२) तेरे पैर की कोमल आहट सोते भाग जगाये जो पत्थर तो छू ले गोरी वो हीरा बन जाये तू जिसको मिल जाये वो तू जिसको मिल जाये वो हो जाये मालामाल इक तू ही धनवान है गोरी बाकी सब कंगाल जो बेरंग हैं उसपे क्या क्या रंग जमाते लोग (२) तू नादान न जाने कैसे रूप चुराते लोग नज़रें जी जी भर के देखें आते जाते लोग छैल छबीली रानी थोड़ा छैल छबीली रानी थोड़ा घूँघट और निकाल इक तू ही धनवान है गोरी बाकी सब कंगाल घनक घटा कलियाँ और तारे सब हैं तेरा रूप (२) गज़लें हों या गीत हों मेरे सब में तेरा रूप यूँ ही चमकती रहे हमेशा तेरे हुस्न की धूप तुझे नज़र ना लगे किसी की तुझे नज़र ना लगे किसी की जिये हज़ारों साल इक तू ही धनवान है गोरी बाकी सब कंगाल चाँदी जैसा रंग है तेरा सोने जैसे बाल इक तू ही धनवान है गोरी बाकी सब कंगाल ----------------------------------------------------- गाना / Title: चाँदी जैसा रंग है तेरा सोने जैसे बाल  चित्रपट / Film: गैर फिल्म-(Non-Film) संगीतकार / Music Director: गीतकार / Lyricist:...

तेरा चेहरा कितना सुहाना लगता है | Tera chehara kitana suhana lagata hai | Poemgazalshayari

 तेरा चेहरा कितना सुहाना लगता है तेरे आगे चाँद पुराना लगता है तिरछे तिरछे तीर नज़र के लगते हैं सीधा सीधा दिल पे निशाना लगता है आग का क्या है पल दो पल में लगती है बुझते बुझते एक ज़माना लगता है सच तो ये है फूल का दिल भी छलनी है हंसता चेहरा एक बहाना लगता है माशूक का बुढ़ापा लज्ज़त दिला रहा है अंगूर का मज़ा अब किशमिश में आ रहा है Movie/Album: यूनिक (1996) Music By: जगजीत सिंह Lyrics By: कैफ भोपाली Performed By: जगजीत सिंह

दिल-ए-नादां तुझे हुआ क्या है | Dil-E-Nadan Tujhe Hua kya hai lyrics | Mirza Ghalib | Poemgazalshayari

 दिल-ए-नादां तुझे हुआ क्या है आखिर इस दर्द की दवा क्या है हम हैं मुश्ताक़ और वो बेज़ार या इलाही, ये माजरा क्या है मैं भी मुह में ज़ुबान रखता हूँ काश पूछो की मुद्द क्या है जबकि तुझ बिन नहीं कोई मौजूद फिर ये हंगामा ऐ खुदा क्या है ये परी-चेहरा लोग कैसे हैं ग़मज़ा-ओ-उश्वा-ओ-अदा क्या है शिकने-ज़ुलफ़े-अमबरी क्या है निगाहे-चश्मे-सुरम सा क्या है सब्ज़-ओ-गुल कहाँ से आये हैं अब्र क्या चीज़ है, हवा क्या है हमको उनसे वफ़ा कि है उम्मीद जो नहीं जानते वफ़ा क्या है हाँ भला कर, तेरा भला होगा और दरवेश की सदा क्या है जान तुम पर निसार करता हूँ मैं नहीं जानता दुआ क्या है मैने माना कि कुछ नहीं ``ग़ालिब'' मुफ़्त हाथ आये, तो बुरा क्या है ---------------------------------------------------------------------------------- गाना / Title: दिल-ए-नादां, तुझे हुआ क्या है - dil-e-naadaa.n, tujhe huaa kyaa hai चित्रपट / Film: मिर्झा गालिब-(Mirza Ghalib) संगीतकार / Music Director: Ghulam Mohammad गीतकार / Lyricist: मिर्ज़ा गालिब-(Mirza Ghalib) गायक / Singer(s): सुरैया-(Suraiyya),  तलत महमूद-(Talat Mahmood)

Sadgi To Hamari Zara Dhekhiye Hindi Lyrics - Nusrat Fateh Ali Khan

 Sadgi To Hamari Zara Dhekhiye Hindi Lyrics - Nusrat Fateh Ali Khan सादगी तो हमारी जरा देखिये, एतबार आपके वादे पे कर लिया | बात तो शीर्फ एक रात की थी मगर, इंतज़ार आपका उम्रभर कर लिया || इश्क में उलझने पहले ही कम न थी, और पैगामे आ-दर्दे-सर कर लिया | लोग डरते हे कातिल की परछाईं से, हमने कातिल के दिल में भी घर कर लिया || जिक्र इक बेवफ़ा और सितम ग़र का था, आपका ऐसी बातों से क्या वास्ता || आप तो बेवफा और सितमगर नहीं, आपने किस लिए मुह उधर कर लिया || जिंदगी भर के शिकवे-गिले थे बहुत , वक़्त इतना कहाँ था कि दोहराते हम  | इक हिचकी में कह डाली सब दास्तान, हमने किस्से को यूँ मुख़्तसर कर लिया || बेकरारी मिलेगी मिटेगा सुकून, चैन छिन जायेगा नीद उड़ जायेगी | अपना अंजाम सब हमको मालूम था, आपसे दिल का सौदा मगर कर लिया || जिंदगी के सफ़र में बहुत दूर तक, जब कोई दोस्त आया न हमको नज़र | हमने घबरा के तन्हाइयो से ऐ “सबा”, इक दुश्मन को खुद हमसफ़र कर लिया || सादगी तो हमारी जरा देखिये, एतबार आपके वादे पे कर लिया ….. हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए हम आपका आभार व्यक्त करते है | इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा Face...

और क्या अहद-ए-वफ़ा होते हैं - aur kya ahad-e-vafa hote hain -- आनंद बख्शी- Anand Bakshi #www.poemgazalshayari.in poem, gazal, shayari, hindi kavita, love shayari, anand bakshi, lyrics, guljar, gulzar,

 और क्या अहद-ए-वफ़ा होते हैं लोग मिलते हैं जुदा होते हैं कब बिछड़ जाये हमसफ़र ही तो है कब बदल जाये इक नज़र ही तो है जान-ओ-दिल जिसपे फ़िदा होते हैं और क्या अहद-ए-वफ़ा होते हैं ... बात निकली थी इस ज़माने की जिसको आदत है भूल जाने की आप क्यों हमसे खफ़ा होते हैं और क्या अहद-ए-वफ़ा होते हैं ... जब रुला लेते हैं जी भर के हमें जब सता लेते हैं जी भर के हमें तब कहीं खुश वो ज़रा होते हैं और क्या अहद-ए-वफ़ा होते हैं ... - आनंद बख्शी- Anand Bakshi #www.poemgazalshayari.in poem, gazal, shayari, hindi kavita, love shayari, anand bakshi, lyrics, guljar, gulzar, Please Subscribe to our youtube channel https://www.youtube.com/channel/UCdwBibOoeD8E-QbZQnlwpng

हे, तुमने कभी किसी से प्यार किया - he, tumane kabhee kisee se pyaar kiya -#www.poemgazalshayari.in poem, gazal, shayari, hindi kavita, love shayari, anand bakshi, lyrics, guljar, gulzar,

 हे, तुमने कभी किसी से प्यार किया?     - किया! कभी किसी को दिल दिया?     - दिया! मैं ने भी दिया ला ल ला ला, ला ल ला ला मेरी उमर के नौजवानों दिल न लगाना ओ दीवानों मैं ने, प्यार कर के चैन खोया, नींद खोयी अरे झूठ तो कहते नहीं हैं कहते नहीं हैं लोग कोई प्यार से बढ़कर नहीं है बढ़कर नहीं है रोग कोई चलता नहीं है दिल दे के यारो, इस दिल पे जोर कोई इस रोग का नहीं है इलाज दुनिया में और कोई तो गाओ - ओम शान्ति ओम, शान्ति शान्ति ओम ओम शान्ति ओम, शान्ति शान्ति ओम मैं ने किसी को दिल दे के कर ली रातें खराब देखो आया नहीं अभी तक उधर से कोई जवाब देखो वो न कहेंगी तो ख़ुद्कुशी सी कर जाऊँगा मैं यारो वो हाँ कहेंगी तो भी खुशी से मर जाऊँगा मैं यारो सिंग! ओम शान्ति ओम, शान्ति शान्ति ओम ओम शान्ति ओम, शान्ति शान्ति ओम जो छुप गया है पहली नज़र का पहला सलाम लेकर हर एक साँस लेता हूँ अब मैं उसका ही नाम लेकर मेरे हज़ारो दीवानों मैं अब खुद बन गया दीवाना जिस वक़्त प्यार तुमपे आ जाये तो ये गीत गाना सिंग! ओम शान्ति ओम, शान्ति शान्ति ओम ओम शान्ति ओम, शान्ति शान्ति ओम मेरी उमर के नौजवानों ... ओम शान्ति...

जो गिर गया इस जहाँ की नज़र से - jo gir gaya is jahaan kee nazar se -- आनंद बख्शी- Anand Bakshi #www.poemgazalshayari.in poem, gazal, shayari, hindi kavita, love shayari, anand bakshi, lyrics, guljar, gulzar,

 जो गिर गया इस जहाँ की नज़र से देखो उसे कभी इक माँ की नज़र से ओ माँ तुझे सलाम अपने बच्‍चे तुझको प्‍यारे रावण हो या राम बच्‍चे तुझे सताते हैं, बरसों तुझे रूलाते हैं दूध तो क्‍या अँसुअन की भी क़ीमत नहीं चुकाते हैं हँसकर माफ़ तू कर देती है उनके दोष तमाम ऐ माँ तुझे सलाम ऐसा नटखट था घनश्‍याम, तंग था सारा गोकुलधाम मगर यशोदा कहती थी, झूठे हैं ये लोग तमाम मेरे लाल को करते हैं सारे यूँ ही बदनाम ओ माँ तुझे सलाम तेरा दिल तड़प उठा, जैसे तेरी जान गई इतनी देर से रूठी थी, कितनी जल्‍दी मान गयी अपने लाडले के मुँह से सुनते ही अपना नाम ओ माँ तुझे सलाम सात समंदर सा तेरा, इक इक आँसू होता है कोई माँ जब रोती है, तो भगवान भी रोता है प्‍यार ही प्‍यार है, दर्द ही दर्द है, ममता जिसका नाम ओ माँ तुझे सलाम - आनंद बख्शी- Anand Bakshi #www.poemgazalshayari.in poem, gazal, shayari, hindi kavita, love shayari, anand bakshi, lyrics, guljar, gulzar, Please Subscribe to our youtube channel https://www.youtube.com/channel/UCdwBibOoeD8E-QbZQnlwpng

एक बंजारा गाए, जीवन के गीत सुनाए - ek banjaara gae, jeevan ke geet sunae -- आनंद बख्शी- Anand Bakshi #www.poemgazalshayari.in poem, gazal, shayari, hindi kavita, love shayari, anand bakshi, lyrics, guljar, gulzar,

 एक बंजारा गाए, जीवन के गीत सुनाए हम सब जीने वालों को जीने की राह बताए ज़माने वालो किताब-ए-ग़म में खुशी का कोई फ़साना ढूँढो हो ओ ओ ओ ... आँखों में आँसू भी आए वो आकर मुस्काए सभी को देखो नहीं होता है नसीबा रौशन सितारों जैसा सयाना वो है जो पतझड़ में भी सजा ले गुलशन बहारों जैसा हो ओ ओ ओ ... कागज़ के फूलों को भी जो महका कर दिखलाए - आनंद बख्शी- Anand Bakshi #www.poemgazalshayari.in poem, gazal, shayari, hindi kavita, love shayari, anand bakshi, lyrics, guljar, gulzar, Please Subscribe to our youtube channel https://www.youtube.com/channel/UCdwBibOoeD8E-QbZQnlwpng

एक था गुल और एक थी बुलबुल - ek tha gul aur ek thee bulabul lyrics -- आनंद बख्शी- Anand Bakshi #www.poemgazalshayari.in poem, gazal, shayari, hindi kavita, love shayari, anand bakshi, lyrics, guljar, gulzar,

 एक था गुल और एक थी बुलबुल एक था गुल और एक थी बुलबुल दोनो चमन में रहते थे है ये कहानी बिलकुल सच्ची मेरे नाना कहते थे एक था गुल और ... बुलबुल कुछ ऐसे गाती थी जैसे तुम बातें करती हो वो गुल ऐसे शर्माता था जैसे मैं घबरा जाता हूँ बुलबुल को मालूम नही था गुल ऐसे क्यों शरमाता था वो क्या जाने उसका नगमा गुल के दिल को धड़काता था दिल के भेद ना आते लब पे ये दिल में ही रहते थे एक था गुल और ... लेकिन आखिर दिल की बातें ऐसे कितने दिन छुपती हैं ये वो कलियां है जो इक दिन बस काँटे बनके चुभती हैं इक दिन जान लिया बुलबुल ने वो गुल उसका दीवाना है तुमको पसन्द आया हो तो बोलूं फिर आगे जो अफ़साना है इक दूजे का हो जाने पर वो दोनो मजबूर हुए उन दोनो के प्यार के किस्से गुलशन में मशहूर हुए साथ जियेंगे साथ मरेंगे वो दोनो ये कहते थे एक था गुल और ... फिर इक दिन की बात सुनाऊं इक सय्याद चमन में आया ले गये वो बुलबुल को पकड़के और दीवाना गुल मुरझाया और दीवाना गुल मुरझाया शायर लोग बयां करते हैं ऐसे उनकी जुदाई की बातें गाते थे ये गीत वो दोनो सैयां बिना नही कटती रातें सैयां बिना नही कटती रातें मस्त बहारों का मौसम था आँख से आ...

एक अजनबी, हसीना से, यूँ मुलाकात, हो गई - ek ajanabee, haseena se, yoon mulaakaat, ho gaee -- आनंद बख्शी- Anand Bakshi #www.poemgazalshayari.in

 एक अजनबी, हसीना से, यूँ मुलाकात, हो गई फिर क्या हुआ, ये ना पूछो, कुछ ऐसी बात, हो गई एक अजनबी ... वो अचानक आ गई, यूँ नज़र के सामने जैसे निकल आया घटा से चाँद चेहरे पे ज़ुल्फ़ें, बिखरी हुई थीं दिन में रात हो गई एक अजनबी ... जान-ए-मन जान-ए-जिगर, होता मैं शायर अगर कहता ग़ज़ल तेरी अदाओं पर मैं ने ये कहा तो, मुझसे ख़फ़ा वो जान-ए-हयात हो गई एक अजनबी ... खूबसूरत बात ये, चार पल का साथ ये सारी उमर मुझको रहेगा याद मैं अकेला था मगर, बन गई वो हमसफ़र वो मेरे साथ हो गई एक अजनबी ... - आनंद बख्शी- Anand Bakshi #www.poemgazalshayari.in poem, gazal, shayari, hindi kavita, love shayari, anand bakshi, lyrics, guljar, gulzar, Please Subscribe to our youtube channel https://www.youtube.com/channel/UCdwBibOoeD8E-QbZQnlwpng

इस दुनिया में प्रेमग्रंथ जब लिखा जाएगा - is duniya mein premagranth jab likha jaega - - आनंद बख्शी- Anand Bakshi #www.poemgazalshayari.in #Poem #Gazal #Shayari #Hindi Kavita #Shayari #Love shayari #Anand Bakshi #lyrics #guljar

 आ आ हो आ प्रेमग्रंथ इस दुनिया में प्रेमग्रंथ जब लिखा जाएगा तेरा मेरा हो तेरा मेरा हो तेरा मेरा नाम सबसे ऊपर आएगा इस दुनिया में ... बंद कली से फूल बनी मैं आज पिया ने अंग लगाया गोरी के कोरे मुखड़े पर प्रेम ने अपना रंग लगाया अब मैं सजनी तू मेरा साजन कहलाएगा इस दुनिया में ... एक अनोखी अनजानी सी मेरे मन में प्यास जगी है बाहर है फूलों का मौसम दिल के अंदर आग लगी है अपने प्यार का सावन अब ये आग बुझाएगा इस दुनिया में ... रोक सके तो रोक ले दुनिया रुकने वाली बात नहीं है ये कोई तूफ़ान नहीं है ये कोई बरसात नहीं है ये है प्यार का जादू ये जादू चल जाएगा इस दुनिया में ... - आनंद बख्शी- Anand Bakshi #www.poemgazalshayari.in #Poem #Gazal #Shayari #Hindi Kavita #Shayari #Love shayari #Anand Bakshi #lyrics #guljar Please Subscribe to our youtube channel https://www.youtube.com/channel/UCdwBibOoeD8E-QbZQnlwpng

इश्क़ बिना क्या मरना यारो इश्क़ बिना क्या जीना - ishq bina kya marana yaaro ishq bina kya jeena -- आनंद बख्शी- Anand Bakshi #www.poemgazalshayari.in #Poem #Gazal #Shayari #Hindi Kavita #Shayari #Love shayari #Anand Bakshi #lyrics #guljar

 इश्क़ बिना क्या मरना यारो इश्क़ बिना क्या जीना गुड़ से मीठा इश्क़-इश्क़ इमली से खट्टा इश्क़ वादा ये पक्का इश्क़-इश्क़ धागा ये कच्चा इश्क़ इश्क़ बिना क्या जीना यारो इश्क़ बिना क्या मरना यारो नीचे इश्क़ है ऊपर रब है इन दोनों के बीच में सब है एक नहीं सब बातें कर लो सौ बातों का एक मतलब है रब सबसे सोना इश्क़-इश्क़ रब से भी सोना इश्क़ हीरा ना पन्ना इश्क़-इश्क़ बस एक तमन्ना इश्क़-इश्क़ इश्क़ है क्या ये किसको पता ये इश्क़ है क्या सबको पता ये प्रेम-नगर अंजान डगर साजन का घर क्या किसको ख़बर छोटी सी उमर ये लम्बा सफ़र ये इश्क़ है क्या ये किसको पता ये दर्द है या दर्दों की दवा ये कोई सनम या आप ख़ुदा तुम ने इश्क़ का नाम सुना है हम ने इश्क़ किया है फूलों का गुलशन इश्क़-इश्क़ काँटों का दामन इश्क़ इश्क़-इश्क़ इश्क़-इश्क़ इश्क़-इश्क़ इश्क़-इश्क़ किसी के इश्क़ के वादे कहीं हम तोड़ आये हैं मगर ये दिल ये जाँ शायद वहीं हम छोड़ आये हैं इश्क़ बिना इश्क़ बिना इश्क़ बिना क्या जीना यारा इश्क़ बिना क्या मरना इश्क़ बिना क्या जीना यारा इश्क़ बिना क्या मरना इश्क़-इश्क़ इश्क़-इश्क़ गुड़ से मीठा इमली से खट्टा वादा ...

बदरा हो बदरा छाए कि झूले पड़ गए हाय - badara ho badara chhae ki jhoole pad gae haay - - आनंद बख्शी- Anand Bakshi #www.poemgazalshayari.in #Poem #Gazal #Shayari #Hindi Kavita #Shayari #Love shayari #Anand Bakshi #lyrics #guljar

 र : बदरा हो बदरा छाए कि झूले पड़ गए हाय कि मेले लग गए मच गई धूम रे कि आया सावन हो झूम के ल : बदरा हो बदरा छाए कि झूमे पर्वत हाय रे कजरारी बदरिया को चूम रे कि आया सावन हो झूम के कि आया सावन झूम के काहे सामने सबके बालमवा तू छेड़े जालमवा र: काहे फेंके नज़र की डोरी तू लुक-छुप के गोरी ल : कजरा हो कजरा हाय रे बैरी बिखरा जाए रे मेरा कजरा कि मच गई धूम रे कि आया सावन झूम ... र : जाने किसको किसकी याद आई के चली पुरवाई ल : जाने किस बिरहन का मन तरसा के पानी बरसा र : कंगना हो कंगना लाए कि घर लौट के आए परदेसी बिदेसवा से घूम के कि आया सावन ... ल : तेरे सेहरे की हैं ये लड़ियाँ कि सावन की झड़ियाँ र : ये हैं मस्त घटाओँ की टोली कि तेरी है डोली ल : धड़का जाए धड़का जाए रे मेरा मनवा हाय साजनवा कि मच गई धूम रे को : कि आया सावन .... - आनंद बख्शी- Anand Bakshi #www.poemgazalshayari.in #Poem #Gazal #Shayari #Hindi Kavita #Shayari #Love shayari #Anand Bakshi #lyrics #guljar Please Subscribe to our youtube channel https://www.youtube.com/channel/UCdwBibOoeD8E-QbZQnlwpng

आया आया अटरिया पे कोई चोर - aaya aaya atariya pe koee chor -- आनंद बख्शी- Anand Bakshi #www.poemgazalshayari.in #Poem #Gazal #Shayari #Hindi Kavita #Shayari #Love shayari #Anand Bakshi #lyrics #guljar

 आया आया अटरिया पे कोई चोर आया आया अटरिया पे कोई चोर आया आया अटरिया पे कोई चोर ओ भाभी आना ज़रा दीपक जलाना ओ भाभी आना ज़रा दीपक जलाना देखो बलम हैं या कोई और डर गई मैं के मर गई मैं के आया आया अटरिया पे कोई चोर देखो बलम हैं या कोई और डर गई मैं के मर गई मैं के आया आया अटरिया पे कोई चोर मन ऊपर नीचे, खिड़की के पीछे, अँखियों के नीछे बैठी मैं सोचूँ साँवरी, फिर का करूँ मैं बावरी बैरी बलम हो तो चुप रहूँ मैं बैरी बलम हो तो चुप रहूँ मैं दूजा कोई हो मचा दूँ मैं शोर आया आया ... धोखा खाया है, जी घबराया है, कोई आया है नैनों में नैन जब गए, आंगन में कंगन बज गए मैं नाची ऐसे, कठपुतली जैसे ना जाने खेंची है किसने डोर आया आया ... सौ मतदारी, कारी कजरारी, सैंया मैं हारी देता दिखाई कुछ नहीं, छुप ना गया हो वो कहीं घर में छिपा तो जाएगा पकड़ा घर में छिपा तो जाएगा पकड़ा मन में छिपा तो फिर क्या है ज़ोर आया आया ... - आनंद बख्शी- Anand Bakshi #www.poemgazalshayari.in #Poem #Gazal #Shayari #Hindi Kavita #Shayari #Love shayari #Anand Bakshi #lyrics #guljar Please Subscribe to our youtube channel https://www.youtube....

आप का खत मिला आप का शुक्रिया - aap ka khat mila aap ka shukriya - - आनंद बख्शी- Anand Bakshi #www.poemgazalshayari.in #Poem #Gazal #Shayari #Hindi Kavita #Shayari #Love shayari #Anand Bakshi #lyrics #guljar

 आप का खत मिला आप का शुक्रिया आप ने याद मुझ को किया, शुक्रिया, शुक्रिया आप का खत मिला, शुक्रिया, शुक्रिया आप ने याद मुझ को किया, शुक्रिया, शुक्रिया प्यार में याद करना ही काफ़ी नहीं प्यार में याद करना ही काफ़ी नहीं आप की भूल क़ाबिल-ए-माफ़ी नहीं कि रूठ जायेंगे हम, फिर मनाना सनम यूँ कटा आप बिन एक छोटा-सा दिन जैसे इक साल था दिल का वो हाल था आप को क्या ख़बर, क्या है दर्द-ए-जिगर बस फ़साना कोई, इक बहाना कोई लिख के काग़ज़ पे भेज दिया शुक्रिया, शुक्रिया आप लिखते हैं मिलने की फ़ुर्सत नहीं आप लिखते हैं मिलने की फ़ुर्सत नहीं छोड़िये बेरुखी है ये उल्फ़त नहीं हम को था इन्तज़ार दिल रहा बेक़रार शाम तक हम रहे रास्ता देखते थक गयी जब नज़र तब मिली ये ख़बर आप आये नहीं काम था कुछ कहीं पर हमें ग़म नहीं ये भी कुछ कम नहीं दिल के बदले लिफ़ाफ़ा मिला शुक्रिया, शुक्रिया - आनंद बख्शी- Anand Bakshi #www.poemgazalshayari.in #Poem #Gazal #Shayari #Hindi Kavita #Shayari #Love shayari #Anand Bakshi #lyrics #guljar Please Subscribe to our youtube channel https://www.youtube.com/channel/UCdwBibOoeD8E-QbZQnlwpng