प्रिय पाठकों! हमारा उद्देश्य आपके लिए किसी भी पाठ्य को सरलतम रूप देकर प्रस्तुत करना है, हम इसको बेहतर बनाने पर कार्य कर रहे है, हम आपके धैर्य की प्रशंसा करते है| मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है | धन्यवाद!

Tuesday, September 3, 2019

गए दिनों का सुराग़ लेकर किधर से आया किधर गया वो - gae dinon ka suraag lekar kidhar se aaya kidhar gaya vo- - नासिर काज़मी- Nasir Kazmi

गए दिनों का सुराग़ लेकर किधर से आया किधर गया वो 
अजीब मानूस अजनबी था मुझे तो हैरान कर गया वो 

ख़ुशी की रुत हो कि ग़म का मौसम नज़र उसे ढूँढती है हर दम 
वो बू-ए-गुल था कि नग़मा-ए-जान मेरे तो दिल में उतर गया वो 

वो मयकदे को जगानेवाला वो रात की नींद उड़ानेवाला 
न जाने क्या उस के जी में आई कि शाम होते ही घर गया वो 

कुछ अब संभलने लगी है जाँ भी बदल चला रंग-ए-आसमां भी 
जो रात भारी थी टल गई है जो दिन कड़ा था गुज़र गया वो 

शिकस्तपा राह में खड़ा हूँ गए दिनों को बुला रहा हूँ 
जो क़ाफ़िला मेरा हमसफ़र था मिस्ल-ए-गर्द-ए-सफ़र गया वो 

बस एक मंज़िल है बुलहवस की हज़ार रास्ते हैं अहल-ए-दिल के 
ये ही तो है फ़र्क़ मुझ में उस में गुज़र गया मैं ठहर गया वो 

वो जिस के शाने पे हाथ रख कर सफ़र किया तूने मंज़िलों का 
तेरी गली से न जाने क्यूँ आज सर झुकाये गुज़र गया वो 

वो हिज्र की रात का सितारा वो हमनफ़स हमसुख़न हमारा 
सदा रहे उस का नाम प्यारा सुना है कल रात मर गया वो 

बस एक मोती सी छब दिखाकर बस एक मीठी सी धुन सुना कर 
सितारा-ए-शाम बन के आया बरंग-ए-ख़याल-ए-सहर गया वो 

न अब वो यादों का चढ़ता दरिया न फ़ुर्सतों की उदास बरखा 
यूँ ही ज़रा सी कसक है दिल में जो ज़ख़्म गहरा था भर गया वो 

वो रात का बेनवा मुसाफ़िर वो तेरा शायर वो तेरा "नासिर"
तेरी गली तक तो हम ने देखा फिर न जाने किधर गया वो

- नासिर काज़मी- Nasir Kazmi


No comments:

Post a Comment

How to link aadhar and pancard online

How to link aadhar and pancard online   Linking Aadhaar and PAN has become a mandatory requirement for Indian citizens as per the government...