प्रिय दोस्तों! हमारा उद्देश्य आपके लिए किसी भी पाठ्य को सरलतम रूप देकर प्रस्तुत करना है, हम इसको बेहतर बनाने पर कार्य कर रहे है, हम आपके धैर्य की प्रशंसा करते है| मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है | धन्यवाद!

Wednesday, August 21, 2019

मैं झरोखा हूँ - main jharokha hoon - -raamadhaaree sinh "dinakar" -रामधारी सिंह "दिनकर"

मैं झरोखा हूँ। 
कि जिसकी टेक लेकर 
विश्व की हर चीज बाहर झाँकती है। 

पर, नहीं मुझ पर, 
झुका है विश्व तो उस जिन्दगी पर 
जो मुझे छूकर सरकती जा रही है।

जो घटित होता है, यहाँ से दूर है। 
जो घटित होता, यहाँ से पास है। 

कौन है अज्ञात ? किसको जानता हूँ ?

और की क्या बात ?
कवि तो अपना भी नहीं है।

-raamadhaaree sinh "dinakar"  -रामधारी सिंह "दिनकर"

No comments:

Post a Comment

RCS SMS क्या है?

 RCS SMS का पूरा नाम है Rich Communication Services, और यह एक नया मैसेजिंग प्रोटोकॉल है जो पारंपरिक SMS और MMS की तुलना में कई आधुनिक सुविधा...