प्रिय दोस्तों! हमारा उद्देश्य आपके लिए किसी भी पाठ्य को सरलतम रूप देकर प्रस्तुत करना है, हम इसको बेहतर बनाने पर कार्य कर रहे है, हम आपके धैर्य की प्रशंसा करते है| मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है | धन्यवाद!

Saturday, July 13, 2019

बापू का कातिल कौन है ..? इंदिरा का कातिल कौन है? -baapoo ka kaatil kaun hai ..? indira ka kaatil kaun hai …? - - Mohammad Imran "Prataparh" - मो० इमरान "प्रतापगढ़ी"

बापू का कातिल कौन है ..? इंदिरा का कातिल कौन है …?
राजीव को किसने क़त्ल किया ..? इस पर संसद क्यूँ मौन है !
नक्सली उधर हथियार लिए, लश्कर के लश्कर आते हैं….. !
अफ़सोस मगर आतंक के हर इलज़ाम मेरे सर आते हैं….. !!
उल्फा हो लिट्टे या बोडो, हम सब का इस से क्या लेना,,
कानून के गाल पे रोज़ तमाचा,मार रही है शिव सेना !
गाँधी जी साबरमती में बैठे, आज तलक शर्मिंदा हैं,,
क्यूंकि गुजरात में कुर्सी पर, मासूमों के कातिल जिंदा हैं !!
उनको कुर्सी दी जाती है, जो दंगों को भड़काते है…..!
अफ़सोस मगर आतंक के हर, इलज़ाम मेरे सर आते हैं !!
ये ताजमहल ये लालकिला, ये जितनी भी तामीरें हैं,,
जिन पर इतराते फिरते हो , सब पुरखों की जागीरें हैं !!
जब माँगा वतन ने खून, बदन का सारा लहू निचोड़ दिया,,
अफ़सोस मगर इतिहास ने ये, किस मोड़ पे लाके छोड़ दिया !!
उनके हिस्से में किले मेरे, हिस्से में छप्पर में आते हैं….!
अफ़सोस मगर आतंक के हर, इलज़ाम मेरे सर आते हैं….!!

- Mohammad Imran "Prataparh" - मो० इमरान "प्रतापगढ़ी"

No comments:

Post a Comment

Describe the difference between a public network and a private network @PoemGazalShayari.in

 Describe the difference between a public network and a private network Topic Coverd: Private Network: Access Restriction Security Scalabili...