तेरा चेहरा कितना सुहाना लगता है | Tera chehara kitana suhana lagata hai | Poemgazalshayari
तेरा चेहरा कितना सुहाना लगता है
तेरे आगे चाँद पुराना लगता है
तिरछे तिरछे तीर नज़र के लगते हैं
सीधा सीधा दिल पे निशाना लगता है
आग का क्या है पल दो पल में लगती है
बुझते बुझते एक ज़माना लगता है
सच तो ये है फूल का दिल भी छलनी है
हंसता चेहरा एक बहाना लगता है
माशूक का बुढ़ापा लज्ज़त दिला रहा है
अंगूर का मज़ा अब किशमिश में आ रहा है
Movie/Album: यूनिक (1996)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: कैफ भोपाली
Performed By: जगजीत सिंह
Comments
Post a Comment