चाँदी जैसा रंग है तेरा सोने जैसे बाल | Chandi jaisa rang hai tera | poemgazalshayari

 चाँदी जैसा रंग है तेरा सोने जैसे बाल

इक तू ही धनवान है गोरी बाकी सब कंगाल


जिस रस्ते से तू गुजरे वो फूलों से भर जाये (२)

तेरे पैर की कोमल आहट सोते भाग जगाये

जो पत्थर तो छू ले गोरी वो हीरा बन जाये

तू जिसको मिल जाये वो

तू जिसको मिल जाये वो हो जाये मालामाल

इक तू ही धनवान है गोरी बाकी सब कंगाल


जो बेरंग हैं उसपे क्या क्या रंग जमाते लोग (२)

तू नादान न जाने कैसे रूप चुराते लोग

नज़रें जी जी भर के देखें आते जाते लोग

छैल छबीली रानी थोड़ा

छैल छबीली रानी थोड़ा घूँघट और निकाल

इक तू ही धनवान है गोरी बाकी सब कंगाल


घनक घटा कलियाँ और तारे सब हैं तेरा रूप (२)

गज़लें हों या गीत हों मेरे सब में तेरा रूप

यूँ ही चमकती रहे हमेशा तेरे हुस्न की धूप

तुझे नज़र ना लगे किसी की

तुझे नज़र ना लगे किसी की जिये हज़ारों साल

इक तू ही धनवान है गोरी बाकी सब कंगाल


चाँदी जैसा रंग है तेरा सोने जैसे बाल

इक तू ही धनवान है गोरी बाकी सब कंगाल

-----------------------------------------------------

गाना / Title: चाँदी जैसा रंग है तेरा सोने जैसे बाल 

चित्रपट / Film: गैर फिल्म-(Non-Film)

संगीतकार / Music Director:

गीतकार / Lyricist: Mumtaz Rashid

गायक / Singer(s): पंकज उधास-(Pankaj Udhas)

Comments

Popular posts from this blog

ग अक्षर से शुरू होने वाले गाने | Hindi Song From Word G (ग शब्द से हिंदी गाने) | poemgazalshayari.in

इ शब्द से शुरू होने वाले हिंदी गाने | List of Hindi Song From Word I (इ/ई शब्द से हिंदी गीत ) | poemgazalshayari.in

अ से शुरू होने वाले हिंदी गाने | अंताक्षरी गाने– Hindi Song From Aa (आ शब्द से हिन्दी गाने) | Poemgazalshayari.in