प्रिय पाठकों! हमारा उद्देश्य आपके लिए किसी भी पाठ्य को सरलतम रूप देकर प्रस्तुत करना है, हम इसको बेहतर बनाने पर कार्य कर रहे है, हम आपके धैर्य की प्रशंसा करते है| मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है | धन्यवाद!

Saturday, April 17, 2021

दिल-ए-नादां तुझे हुआ क्या है | Dil-E-Nadan Tujhe Hua kya hai lyrics | Mirza Ghalib | Poemgazalshayari

 दिल-ए-नादां तुझे हुआ क्या है

आखिर इस दर्द की दवा क्या है


हम हैं मुश्ताक़ और वो बेज़ार

या इलाही, ये माजरा क्या है


मैं भी मुह में ज़ुबान रखता हूँ

काश पूछो की मुद्द क्या है


जबकि तुझ बिन नहीं कोई मौजूद

फिर ये हंगामा ऐ खुदा क्या है


ये परी-चेहरा लोग कैसे हैं

ग़मज़ा-ओ-उश्वा-ओ-अदा क्या है


शिकने-ज़ुलफ़े-अमबरी क्या है

निगाहे-चश्मे-सुरम सा क्या है


सब्ज़-ओ-गुल कहाँ से आये हैं

अब्र क्या चीज़ है, हवा क्या है


हमको उनसे वफ़ा कि है उम्मीद

जो नहीं जानते वफ़ा क्या है


हाँ भला कर, तेरा भला होगा

और दरवेश की सदा क्या है


जान तुम पर निसार करता हूँ

मैं नहीं जानता दुआ क्या है


मैने माना कि कुछ नहीं ``ग़ालिब''

मुफ़्त हाथ आये, तो बुरा क्या है

----------------------------------------------------------------------------------

गाना / Title: दिल-ए-नादां, तुझे हुआ क्या है - dil-e-naadaa.n, tujhe huaa kyaa hai

चित्रपट / Film: मिर्झा गालिब-(Mirza Ghalib)

संगीतकार / Music Director: Ghulam Mohammad

गीतकार / Lyricist: मिर्ज़ा गालिब-(Mirza Ghalib)

गायक / Singer(s): सुरैया-(Suraiyya),  तलत महमूद-(Talat Mahmood)

No comments:

Post a Comment

How to sell on OLX | OLX full tutorial | Online Sellings

 How to sell on OLX | OLX full tutorial  Key Content: Research your product Highlight the key features Be concise and specific Use keywords ...