प्रिय दोस्तों! हमारा उद्देश्य आपके लिए किसी भी पाठ्य को सरलतम रूप देकर प्रस्तुत करना है, हम इसको बेहतर बनाने पर कार्य कर रहे है, हम आपके धैर्य की प्रशंसा करते है| मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है | धन्यवाद!

Saturday, June 8, 2024

Online Shopping Fraud Awareness | ऑनलाइन फ्रॉड से कैसे बचे

 Online Shopping Fraud Awareness | ऑनलाइन फ्रॉड से कैसे बचे 

Content:
How to Identify Fraud website | फ्रॉड वेबसाइट को कैसे पहचाने ?
Trust Of the Website | ट्रस्ट ऑफ़ द साइट
Cash on Delivery | कैश ऑन डिलीवरी
Cheapest Price | चीपेस्ट प्राइस
Third Party Ads On Website | थर्ड पार्टी एड्स ऑन वेबसाइट
How to Purchase Without Mistake | हाउ टू परचेस विदाउट मिस्टेक
Stability of website | स्टेबिलिटी ऑफ साइट
Review of the Customer | रिव्यू आफ कस्टमर
Cash On Delivery Unavailability | कैश ऑन डिलीवरी अनअवेलेबल
Promote Online mode payement | प्रमोट ऑनलाइन पेमेंट
Product Mismatch | प्रोडक्ट मिसमैच


दोस्तों आज हम इंटरनेट से इस प्रकार शॉपिंग करते हैं जैसे घर में ही दुकान है और तुरंत ऑर्डर कर दो।


और हमारी यही आदत फ्रॉड  करने वालों को अच्छी लगती है।

क्योंकि इंटरनेट सर्फ  करते हुए जैसे ही कुछ सस्ता दिखता है, तुरंत ही हमारे मन में उसे खरीदने का विचार आने लगता है।


और यहीं पर फ्रॉड करने वालों को मौका मिल जाता है।


How to Identify Fraud website | फ्रॉड वेबसाइट को कैसे पहचाने ?


पहचान करना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखकर आप फ्रॉड से बच सकते हैं।


Trust Of the Website | ट्रस्ट ऑफ़ द साइट


आपको यह ध्यान में रखना होगा कि आप जिस भी प्लेटफार्म पर हैं वह कितना ट्रस्टेड है, अभी तक इस प्लेटफार्म से कोई खरीदारी हुई है कि नहीं,  किसी ने परचेस किया है कि नहीं,  और यदि खरीदा है तो उस कस्टमर ने कितना रेटिंग दिया है,  उसका फीडबैक भी आपको देख लेना चाहिए।


हमें कभी भी किसी नई वेबसाइट से कुछ खरीदते हैं तो  मन में एक डर सा लगा रहता है यह वेबसाइट ट्रस्टेड है या नहीं |


लेकिन मेरा यह मानना है कि मौका हर किसी को मिलना चाहिए, आज बड़ी-बड़ी कंपनियों जैसे अमेजॉन, फ्लिपकार्ट और भी बहुत कंपनी है, जिस पर कस्टमर ट्रस्ट करता है, शुरुआत इन कंपनियों ने भी जीरो से ही किया था।


इसलिए हम निम्नलिखित बातों का ध्यान में रखकर शॉपिंग कर सकते हैं।


Cash on Delivery | कैश ऑन डिलीवरी


ज्यादातर फ्रॉड शॉपिंग साइट पर Cash on Delivery डिलीवरी नहीं होती है,  इसलिए यदि आप किसी ऐसी वेबसाइट पर हैं, जो नई है या आपको ट्रस्ट नहीं है, जिसका रेटिंग सही नहीं है, यदि कैश ऑन डिलीवरी ऑप्शन नहीं है तो आपको शॉपिंग नहीं करना चाहिए।


Cheapest Price | चीपेस्ट प्राइस

यदि आपको किसी भी ऑनलाइन साइट पर बहुत ही सस्ता सामान मिल रहा है तो आप थोड़ा सतर्क हो जाइए, क्योंकि हो सकता है आपको टारगेट किया जा रहा हो।


Third Party Ads On Website | थर्ड पार्टी एड्स ऑन वेबसाइट


यदि किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर गूगल एड्स या कोई थर्ड पार्टी ऐड चल रही है, तो यह प्रोफेशनल नहीं लगता और कोई भी बड़ी कंपनी को अपनी वेबसाइट पर ऐड चलाने की जरूरत भी नहीं होती है, लेकिन यहां एक चीज और हम सोच सकते हैं पॉजिटिव वे में,

" हो  सकता है कोई स्टार्टअप शुरू किया हो और बजट की कमी के कारण ऐड रन कर रहा हो वेबसाइट पर"|


How to Purchase Without Mistake | हाउ टू परचेस विदाउट मिस्टेक


Stability of website | स्टेबिलिटी ऑफ साइट


किसी नई शॉपिंग साइट से परचेस कर रहे हैं तो यह देख लीजिए कि वह वेबसाइट कितना पुराना है आप उसके लिए गूगल कर सकते हैं गूगल आपको उसका रजिस्ट्रेशन डेट बता देगा।


यदि वह Genuine साइट है 8-10 साल से चल रही है तो आप परचेस कर सकते हैं।


Review of the Customer | रिव्यू आफ कस्टमर

जब भी कोई परचेज से खुश होता है, तो कुछ ना कुछ रेटिंग जरूर करता है, जिससे पता चलता है कि वह कस्टमर कितना खुश है इस प्रोडक्ट से,  रेटिंग आपको भी करना चाहिए जिससे अन्य लोगों को ट्रस्ट हो और उनकीमदद हो सके।


Cash On Delivery Unavailability | कैश ऑन डिलीवरी अनअवेलेबल

कोई ट्रस्टेड साइट है तो कैश ऑन डिलीवरी Unavlvility है तो कोई बात नहीं, यदि इसमें कैश ऑन डिलीवरी नहीं है तो हमें परचेज करना चाहिए, लेकिन वह साइड आपके लिए बिल्कुल नई  है तो, आपको ऑनलाइन पेमेंट से बचना चाहिए।


Promote Online mode payement | प्रमोट ऑनलाइन पेमेंट

जितने भी फ्रॉड  साइट हैं ऑनलाइन पेमेंट ही प्रेफर करते हैं, ध्यान दीजिए नई साइट है तो कैश ऑन डिलीवरी ऑर्डर कीजिए फ्रॉड से बचे रहेंगे।


Product Mismatch | प्रोडक्ट मिसमैच

किसी  ऑर्डर में यदि हमें कोई डिफरेंट चीज मिल रहा है, तो इससे वेबसाइट फ्रॉड नहीं हो जाती, जो सेलर प्रोडक्ट भेज रहा है,वह गड़बड़ कर रहा है, और यदि आपके साथ ऐसा हुआ है तो आप शॉपिंग कस्टमर केयर से बात करके सामान रिप्लेस या रिफंड करा सकते हैं।


एक रियल फ्रॉड केस आपके साथ साझा कर रहा हूं | 


मेरा एक दोस्त था एक वेबसाइट से कुछ परचेज करता है, पेमेंट भी कर देता है उसके बाद उसे एक ईमेल आता है, कि वह प्रोडक्ट अवेलेबल नहीं है रिफंड के लिए उसका अकाउंट डिटेल मांगा गया और वह अकाउंट डिटेल और बाकी चीज वह ओटीपी दे देता है, फिर उसका अकाउंट खाली हो जाता है |  तो आपको इन सब से सावधान रहना है सतर्क रहना है जिससे आप इंटरनेट पर अपनी शॉपिंग आसानी से कर सकें और खुश रह सके।


लेख@अम्बिका_राही

No comments:

Post a Comment

अपने नजदीकी डाकघर में आधार नामांकन और अपडेट के लिए आवेदन कैसे करें

 अपने नजदीकी डाकघर में आधार नामांकन और अपडेट के लिए आवेदन कैसे करें डाक विभाग (DoP) ने आधार नामांकन और अपडेट के लिए एक सेवा शुरू की है। भारत...