कंडेंसर माइक्रोफोन क्या होता है ?कंडेंसर माइक्रोफोन कितने चरणों में बना होता है ? डायाफ्राम क्या होता है ? बैकप्लेट क्या है ? कैपेसिटर क्या होता है? कंडेंसर माइक्रोफोन के लाभ या हमें इसकी जरूरत क्यों होती है ? कंडेंसर माइक्रोफोन कहां ज्यादा उपयोग होता है ? ध्रुवीय पैटर्न क्या होता है ? ध्यान देने योग्य अन्य बातें ?

 कंडेंसर माइक्रोफोन

Table of Content:
कंडेंसर माइक्रोफोन क्या होता है ?
कंडेंसर माइक्रोफोन कितने चरणों में बना होता है ?
डायाफ्राम क्या होता है ?
बैकप्लेट क्या है ?
कैपेसिटर क्या होता है?
कंडेंसर माइक्रोफोन के  लाभ या हमें इसकी जरूरत क्यों होती है ?
कंडेंसर माइक्रोफोन कहां ज्यादा उपयोग होता है ?
ध्रुवीय पैटर्न क्या होता है ?
ध्यान देने योग्य अन्य बातें ?


कंडेंसर माइक्रोफोन क्या होता है ?


कंडेंसर माइक्रोफोन एक तरह का माइक्रोफोन ही होता है जो की हाई क्वालिटी रिकॉर्डिंग और संवेदनशील रिकॉर्डिंग के लिए  जाना जाता है |


इस माइक्रोफोन से ही संगीत स्टूडियो वर्क और ब्रॉडकास्टिंग जैसे बहुत से कार्यों में इस माइक का उपयोग होता है |


कंडेंसर माइक्रोफोन कितने चरणों में बना होता है ?


इसके अगर हम रूपरेखा या बनावट की बात करें तो यह तीन पार्ट से मिलकर बना होता है


1. डायग्राम 

2. ब्लैक प्लेट 

3. कैपेसिटर


डायाफ्राम क्या होता है ?


माइक्रोफोन में डायग्राम एक बहुत ही संवेदनशील पतली झिल्ली होती है जो की साउंड या वॉइस मिलते ही हिलने लगती है |


बैकप्लेट क्या है ?

बैकप्लेट डायग्राम के पीछे लगा रहता है, यह एक तरह का इलेक्ट्रोड होता है |


कैपेसिटर क्या होता है?


कंडेंसर माइक्रोफोन में डायग्राम और ब्लैकप्लेट की बीच में कैपेसिटर लगा होता है, जो की साउंड या वॉइस को विद्युत तरंगों में कन्वर्ट करता है |


कंडेंसर माइक्रोफोन के  लाभ या हमें इसकी जरूरत क्यों होती है ?


इसकी जरूरत निम्नलिखित गुणों के कारण हमें पड़ती है ?


1. उच्च संवेदनशीलता

कंडेंसर माइक्रोफोन आपकी छोटी से छोटी या धीरे से धीरे वॉइस को भी आसानी से रिकॉर्ड कर लेता है जो इसे बहुत संवेदनशील बना था |


2. बेस्ट क्वालिटी या बेस्ट फ्रीक्वेंसी कैप्चर


अगर हम तरंग  की बात करें तो रिकॉर्डिंग के दौरान आपके निम्नतम और उच्चतम ध्वनि तरंगो दोनों को रिकॉर्ड करता है, उसके बाद आप इसका एडिट भी कर सकते हैं |


हाई क्वालिटी परफॉर्मेंस ?


इसका उपयोग संगीत या Podcast, Streeming रिकॉर्डिंग में अधिक होता है क्योंकि यह हाई क्वालिटी में रिकॉर्ड करता है |


यूजर फ्रेंडली ?

यह माइक्रोफोन स्टैंड के साथ आता है जो एक जगह पर फिक्स कर दिया जाता है और यूजर को बार-बार इसे सेट करने की जरूरत नहीं होती है |


आकर्षक लुक ?


यह माइक्रोफोन आपके  रिकॉर्डिंग को आकर्षक बनाता है इस माइक के उपयोग से आपकी रिकॉर्डिंग में वीडियो में अच्छा लुक आता है |


कंडेंसर माइक्रोफोन कहां ज्यादा उपयोग होता है ?


यह अपनी रिकॉर्डिंग क्वालिटी और क्षमता के आधार पर निम्नलिखित में ज्यादा उपयोग किया जाता है:-


1. स्टूडियो रिकॉर्डिंग 

2. ब्रॉडकास्टिंग और स्ट्रीमिंग 

3. वीडियो प्रोडक्शन


कंडेंसर माइक्रोफोन चुनते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान में रखना चाहिए :-


1. आप किस प्रकार का ऑडियो रिकॉर्ड करना चाहते हैं

2. Vocals के लिए 

3. ड्रम्स के लिए

4. अन्य क्षेत्र के लिए


आपका बजट कितना होना चाहिए ?


कंडेंसर माइक्रोफोन को उसकी क्षमताओं के आधार पर उसका बजट भिन्न हो सकता है |


ध्रुवीय पैटर्न क्या होता है ?

कई माइक्रोफोन में ध्रुव पैटर्न होते हैं जिसमें सामने की आवाज या सामने से आ रही आवाज को ही रिकॉर्ड करते हैं,


यदि आपका बजट ज्यादा है अच्छा माइक लेते  हैं तो उसका ध्रुबीय  पैटर्न जो है भिन्न हो सकता है, कई हो सकते हैं जिससे चारों तरफ से आप आवाज को रिकॉर्ड कर सकते हैं |


आवश्यक पोर्टेबिलिटी यात्रा के लिए ?


नॉर्मल कंडेंसर माइक्रोफोन थोड़े बड़े होते हैं, लेकिन यदि आप यात्रा के लिए माइक ले रहे हैं तो आप  स्मॉल टाइप का माइक्रोफोन चुन सकते हैं |


ध्यान देने योग्य अन्य बातें ?


कंडेंसर माइक्रोफोन डायनेमिक माइक्रोफोन से बहुत अधिक नाजुक होते हैं, इसलिए इसे थोड़ा अधिक ध्यान देने की जरूरत होती है, इसलिए इसे धक्के से बचना चाहिए और उसको स्टैंड में ही लगा रहना चाहिए तो यह अच्छा परफॉर्मेंस देता नहीं तो खराब हो सकता है |


Article@Ambika_Rahee

Comments

Popular posts from this blog

ग अक्षर से शुरू होने वाले गाने | Hindi Song From Word G (ग शब्द से हिंदी गाने) | poemgazalshayari.in

इ शब्द से शुरू होने वाले हिंदी गाने | List of Hindi Song From Word I (इ/ई शब्द से हिंदी गीत ) | poemgazalshayari.in

अ से शुरू होने वाले हिंदी गाने | अंताक्षरी गाने– Hindi Song From Aa (आ शब्द से हिन्दी गाने) | Poemgazalshayari.in