प्रिय दोस्तों! हमारा उद्देश्य आपके लिए किसी भी पाठ्य को सरलतम रूप देकर प्रस्तुत करना है, हम इसको बेहतर बनाने पर कार्य कर रहे है, हम आपके धैर्य की प्रशंसा करते है| मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है | धन्यवाद!

Monday, January 30, 2023

काली लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम या विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम दोनों में क्या अंतर है? काली लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम को कैसे डाउनलोड करें? काली लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम को हम किन डिवाइसों में चला सकते हैं? वर्चुअल डिवाइस क्या है? वर्चुअल डिवाइस में हम कितने ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल कर सकते हैं? कंप्यूटर डिवाइस क्या है? आरएम डिवाइस या Raspberry Pi क्या है?

काली लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम या विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम दोनों में क्या अंतर है? काली लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम को कैसे डाउनलोड करें?  काली लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम को हम किन डिवाइसों में चला सकते हैं? वर्चुअल डिवाइस क्या है?  वर्चुअल डिवाइस में हम कितने ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल कर सकते हैं?   कंप्यूटर डिवाइस क्या है? आरएम डिवाइस  या  Raspberry Pi  क्या है? 

Topics Coverd:
काली लिनक्स क्या है ?  
काली लिनक्स  का हम कैसे उपयोग कर सकते हैं?  
काली लिनक्स इंस्टॉल करने का प्रोसेस क्या है | 
 काली लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम या विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम दोनों में क्या अंतर है?
काली  लिनक्स क्या बच्चों के लिए सही है? काली लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम को कैसे डाउनलोड करें? 
 काली लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम को हम किन डिवाइसों में चला सकते हैं? 
वर्चुअल डिवाइस क्या है?  
वर्चुअल डिवाइस में हम कितने ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल कर सकते हैं?  
 कंप्यूटर डिवाइस क्या है? 
आरएम डिवाइस  या  Raspberry Pi  क्या है? 

काली लिनक्स क्या है ?

 काली लिनक्स एक  फ्री सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है,  जिसमें आपको हैकिंग टूल सीखने को मिल जाते हैं,  काली लिनक्स मैं हर हफ्ते कुछ ना कुछ नया अपडेट आता रहता है  जो व्हाइट  हाइट हैकर  द्वारा अपडेट दिया जाता है|



 काली लिनक्स  का हम कैसे उपयोग कर सकते हैं?

 जिस तरह हम अपने कंप्यूटर सिस्टम में विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम या अन्य कोई ऑपरेटिंग सिस्टम चलाते हैं,  उसी प्रकार हम अपने कंप्यूटर सिस्टम में यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम को भी या काली लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम को भी इंस्टॉल कर सकते हैं |



 काली लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम को कैसे डाउनलोड करें?

 काली लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम फ्री सोर्स है और आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं,  काली लिनेस की ऑफिशियल वेबसाइट kali.org है|



 काली लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम को हम किन डिवाइसों में चला सकते हैं?

 काली लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम को बहुत सुविधाजनक बनाया जा रहा है पहले इतनी फैसिलिटी नहीं थी कि हम एक हैकिंग डिवाइस अपने जेब में रखकर घूम सकें लेकिन अभी आप अपने मोबाइल फोन में ही दो बुटलोडर इंस्टॉल कर सकते हैं कहने का मतलब हम अपने मोबाइल में भी काली  लिनक्स को इंस्टॉल कर सकते हैं|

 और भी कुछ डिवाइस एसएन जिनमें आप काली लिनक्स इंस्टॉल कर सकते हैं जैसे:-

 वर्चुअल डिवाइस

 कंप्यूटर डिवाइस

  आरएम डिवाइस  या  Raspberry Pi

 नेट हंटर मोबाइल डिवाइस



 वर्चुअल डिवाइस क्या है?

 वर्चुअल मशीन या वर्चुअल डिवाइस एक सॉफ्टवेयर है जिसमें आप किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम को इंस्टॉल कर सकते हैं जिसके लिए आपको बार-बार कंप्यूटर रीस्टार्ट करने की आवश्यकता नहीं पड़ती,  आप अपने कंप्यूटर सिस्टम में ही जो भी ऑपरेटिंग सिस्टम आप यूज़ करते हैं,  

उसी में ही आप वर्चुअल डिवाइस यूज कर सकते हैं,  अब वर्चुअल मशीन इंस्टॉल होने के बाद उसी वर्चुअल मशीन में आप विंडोज को इंस्टॉल कर सकते हैं या फिर आपने किसी ऑपरेटिंग सिस्टम काली लिनक्स को इंस्टॉल कर सकते हैं|  यह बहुत आसान है|



 वर्चुअल डिवाइस में हम कितने ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल कर सकते हैं?

 वर्चुअल मशीन में आप जितने चाहे उतनी ऑपरेटिंग सिस्टम को इंस्टॉल कर सकते हैं बस ध्यान में आपको यह रखना रहेगा कि आपका कंप्यूटर  उस योग्य है,  या आपके कंप्यूटर की क्षमता कितनी है,  

आप किसी छोटे कंप्यूटर में मान लीजिए कि आपके पास 4GB रैम का कोई कंप्यूटर है जिसमें आपने एक ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल कर रखा है तू 4GB रेटिंग सिस्टम के लिए भी कम है अगर आप कोई बड़ा काम कर रहे हैं,  आप उसमें अगर वर्चुअल मशीन इंस्टॉल करेंगे वर्चुअल मशीन आपसे कम से कम 2  या  3GB रैम आपका ले लेगी,  जिससे आपके कंप्यूटर स्पीड में प्रॉब्लम आएगी, 

 वर्चुअल मशीन में उतना ही ऑपरेटिंग सिस्टम आप इंस्टॉल करें जिससे आपका कंप्यूटर सही प्रकार से काम करें|



  कंप्यूटर डिवाइस क्या है?

  कंप्यूटर डिवाइस मेरा कहने से तात्पर्य  आपकी हार्ड डिस्क में काली लिनक्स को इंस्टॉल कर के उपयोग करने से है,  जिस प्रकार आप विंडोज को अपने हार्ड डिस्क में इंस्टॉल करके जब आप चाहे उसको ऑन करके आप कर लेते हैं,  
उसी प्रकार से आप  काली लिनक्स को भी अपने हार्ड डिस्क या एसएसडी में इंस्टॉल करके उपयोग कर सकते हैं, 



आरएम डिवाइस  या  Raspberry Pi  क्या है?

 यह डिवाइस एक छोटा कंप्यूटर है जिसे सिंगल बोर्ड कंप्यूटर भी कहते हैं जो बहुत छोटा होता है बिल्कुल आपके मोबाइल के जितना,  आप समझ सकते हैं यह डिवाइस आपकी जेब में आ जाता है किसकी पावर सप्लाई के लिए आप मोबाइल बैटरी का भी उपयोग कर सकते हैं या फिर किसी चार्जर का उपयोग कर सकते हैं,    

इसमें आप  5 वोल्ट का करंट दे सकते हैं,  एक टीचिंग बेस्ट डिवाइस है जो बच्चों को कुछ सिखाने के लिए या कहीं पर भी जल्दी से सेटअप करने के लिए इस प्रोजेक्ट का उपयोग कर सकते हैं इसमें इंस्टॉल करने के लिए kali.org पर स्टेप बाय स्टेप पूरा डिटेल दिया गया है|



 नेट हंटर डिवाइस क्या है?

 नेट हंटर एक तरह का सॉफ्टवेयर है जो आपको  यह अनुमति देता है कि आप अपने मोबाइल डिवाइस में काली लिनक्स को यूज कर पाएं,  यह बहुत ही यूज़फुल और कहीं भी आप ट्रैवल कर सकते हैं,  

क्योंकि यह आपकी फोन में ही रहेगा यह दोहरा काम करेगा,  नॉर्मल जब आप अपना फोन ऑन करेंगे  आपका इनबिल्ट ऑपरेटिंग सिस्टम जो भी है आपकी फोन में वह कौन होता है,  लेकिन यदि आप किसी यूएसबी ड्राइव या फिर माइक्रो यूएसबी मैं आप नेट हंटर को बूट लोडर के जरिए बूट करा देते हैं तो आपका फोन काली लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम में ऑन होगा और वह इंस्टॉल हो जाएगा,  

इसके लिए आपको सबसे पहले अपने किसी डिस्क में यूएसबी डिस्क किया यूएसबी डिस्क  मैं आपको काली दिनेश की इमेज को रख लेना है और उसको बूट लोडर के द्वारा बूट करा देना है|



 काली  लिनक्स क्या बच्चों के लिए सही है?

 काली लिनक्स एक एडवांस लेबल का कंप्यूटर मशीन है जिसमें आपको बहुत से टूल मिल जाते हैं जिसे आप अच्छा या बुरा दोनों काम कर सकते हैं,  इसलिए बच्चों के लिए यह जरूरी हो जाता है,  कि उनको हर जानकारी मिले |



 काली लिनक्स इंस्टॉल करने का प्रोसेस क्या है |

 काली लिनक्स को इंस्टॉल करने के लिए आप किसी रिमूवल डिस्क ड्राइव का इस्तेमाल कर सकते हैं,  या फिर क्लाउड बेस्ड सर्विस का भी उपयोग कर सकते हैं,  
आप इसकी इमेज फाइल को अपने ड्राइव में फ्लैश कर लीजिए उसके बाद आप नॉर्मल इंस्टॉल कर लीजिए इसको इंस्टॉल करने का पूरा प्रोसेस इसकी ऑफिशियल वेबसाइट kali.org पर मिल जाएगी|



 काली लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम या विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम दोनों में क्या अंतर है?

 विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम:

 विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम दुनिया का सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है जो माइक्रोसॉफ्ट द्वारा बनाया गया है,  
जो बहुत ही सुविधाजनक है यह ऑपरेटिंग सिस्टम आपकी जरूरतों आपके काम को देखते हुए इतना सरल बनाया गया है जिससे आप आसानी से इसका उपयोग कर सकते हैं और इसीलिए यह दुनिया का सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम माना जाता है|

 काली लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम:

 यह ऑपरेटिंग सिस्टम फ्री में आप डाउनलोड करके उपयोग कर सकते हैं वैसे तो इस ऑपरेटिंग सिस्टम में बहुत से टूल हैं जिसका उपयोग आप हैकिंग की दुनिया में बड़ी आसानी से कर सकते हैं और इसमें हमेशा कुछ नया सीखने को मिलता है क्योंकि इसका अपडेट  या नए-नए टूल हमेशा अपडेट होते रहते हैं|

मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है |
हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए हम आपका आभार व्यक्त करते है | इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा Facebook, Whatsapp जैसे सोशल मिडिया पर जरूर शेयर करें | धन्यवाद !!!
www.poemgazalshayari.in
लेख@अम्बिका राही

No comments:

Post a Comment

लिनक्स OS क्या है ? लिनेक्स कई विशेषता और उसके प्रकारों के बारे में विस्तार समझाइए ?

 लिनक्स OS  क्या है ? लिनेक्स कई विशेषता और उसके प्रकारों  के बारे में विस्तार समझाइए ? Content: 1. लिनक्स OS  क्या है ? 2. कुछ प्रसिद्द लिन...