एनीडेस्क क्या है? एनीडेस्क का यूज क्या है? एनीडेस्क क्या डायरेक्ट कनेक्ट हो जाता है? एनीडेस्क का उपयोग मोबाइल के लिए कितना सुरक्षित है?एनीडेस्क का उपयोग क्या सुरक्षित है?एनीडेस्क को क्या हम मोबाइल से कंट्रोल कर सकते हैं?एनीडेस्क को कैसे कनेक्ट करते हैं?
एनीडेस्क क्या है? Anydesk
एनी डिस्क जर्मनी का एक एप्लीकेशन है, जो आपको कंप्यूटर से कनेक्ट करने उसको मॉनिटर करने, फाइल ट्रांसफर करने, उस को कंट्रोल करने की सुविधा देता है इसे आप फाइल ट्रांसफर और वीपीएन भी यूज कर सकते हैं|
एनीडेस्क का यूज क्या है? Use of anydesk
दूर से किसी कंप्यूटर को मॉनिटर करने या कंट्रोल करने के लिए इस ऐप का उपयोग कर सकते हैं , इसमें आप दूर से ही किसी भी कंप्यूटर को खुद से कंट्रोल कर सकते हैं उसका माउस और कीबोर्ड एक्सेस ले सकते हैं और फाइल भी ट्रांसफर कर सकते हैं|
एनीडेस्क को कैसे कनेक्ट करते हैं? how to connect anydesk
जब आप एनीडेस्क का ऐप डाउनलोड करते हैं अप्लीकेशन डाउनलोड करते हैं, वहां पर आपको एक आईपी एड्रेस दिखता है, जो भी आपके कंप्यूटर को एक्सेस करना चाहते हैं उनको यह आईपी एड्रेस बता दीजिए ऐड्रेस से कनेक्ट कर पाएंगे, और आप चाहते हैं कि आप किसी का कंप्यूटर एक्सेस करेंगे किसी के कंप्यूटर को मॉनिटर करें उसके लिए नीचे रिमोट एड्रेस में आपको उस व्यक्ति का आईपी एड्रेस डालना रहेगा उसके बाद नेक्स्ट करना रहेगा?
उसके बाद वह कंप्यूटर आप से कंट्रोल होगा|
एनीडेस्क को क्या हम मोबाइल से कंट्रोल कर सकते हैं? can i connect anydesk with mobile device
एनीडेस्क कंप्यूटर और मोबाइल दोनों पर काम करता है, किसी भी कंप्यूटर को मोबाइल से भी कंट्रोल किया जा सकता है|
एनीडेस्क का उपयोग क्या सुरक्षित है?
एनीडेस्क आईटी सॉल्यूशन के लिए बनाया गया था जिससे किसी भी कंप्यूटर को दूर से एक्सेस करके उसको ठीक किया जा सके, लेकिन कुछ लोग या कुछ हैकर किसी भी विक्टिम को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं|
वैसे तो एनीडेस्क का उपयोग बहुत ही साधारण और सरल है, फिर भी कुछ लोग इसके शिकार हो जाते हैं|
एनीडेस्क का उपयोग मोबाइल के लिए कितना सुरक्षित है?
एनीडेस्क ही नहीं कोई भी मॉनिटरिंग ऐप मोबाइल के लिए सुरक्षित नहीं होता क्योंकि मोबाइल में आपके सेंसेटिव इनफॉरमेशन होती है जिससे आपको नुकसान हो सकता है, जैसे कोई भी हैकर इसकी मदद से आपका ओटीपी देख सकता है जिसे आपका बैंक बैलेंस खाली हो सकता है|
एनीडेस्क को हम सुरक्षित तरीके से उपयोग कैसे करें?
एनीडेस्क का उपयोग या अपनी आईडी व्यक्ति को दें जिससे आपको कोई खतरा ना हो या जिससे आप सुरक्षित महसूस करते हो, क्योंकि आप किसी को भी आईडी देकर अपना स्क्रीन शेयर कर सकते हैं सुरक्षित बने रहने के लिए अपनी आईपी किसी भरोसे के इंसान को ही दें|
एनीडेस्क क्या डायरेक्ट कनेक्ट हो जाता है?
एनीडेस्क डायरेक्ट कनेक्ट नहीं हो जाता, आप जब अपनी आईडी किसी को शेयर करते हैं वहां से कनेक्शन रिक्वेस्ट आपकी स्क्रीन पर आती है, आप रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करते हैं उसके बाद ही आपका जो है स्क्रीन शेयर होता है|
मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है |
हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए हम आपका आभार व्यक्त करते है | इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा Facebook, Whatsapp जैसे सोशल मिडिया पर जरूर शेयर करें | धन्यवाद !!!
www.poemgazalshayari.in
लेख@अम्बिका राही
No comments:
Post a Comment