प्रिय दोस्तों! हमारा उद्देश्य आपके लिए किसी भी पाठ्य को सरलतम रूप देकर प्रस्तुत करना है, हम इसको बेहतर बनाने पर कार्य कर रहे है, हम आपके धैर्य की प्रशंसा करते है| मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है | धन्यवाद!

Saturday, January 28, 2023

ब्राउज़र में साइड पैनल का क्या काम है? गूगल क्रोम में या किसी ब्राउज़र में इनकॉग्निटो मॉड क्या है ? गूगल क्रोम ब्राउजर में किसी भी वेबसाइट को या किसी भी पेज को अपनी भाषा में कैसे पढ़ें? गूगल क्रोम के डाउनलोड को हम शॉर्टकट में कैसे खोल सकते हैं? क्रोम ब्राउज़र में आप अपने पासवर्ड को कैसे सेव करें? क्रोम ब्राउजर में अपने सुरक्षित पासवर्ड को कैसे देख सकते हैं? क्रोम ब्राउजर में हम प्रोफाइल कैसे ऐड करें?

गूगल क्रोम में या किसी ब्राउज़र  में कुछ जरुरी जानकारी 


Topic Covered:
ब्राउज़र में साइड पैनल का क्या काम है? 
गूगल क्रोम में या किसी ब्राउज़र में इनकॉग्निटो मॉड क्या है ? 
गूगल क्रोम ब्राउजर में किसी भी वेबसाइट को या किसी भी पेज को अपनी भाषा में कैसे पढ़ें?  
गूगल क्रोम के डाउनलोड को हम शॉर्टकट में कैसे खोल सकते हैं? 
क्रोम ब्राउज़र में आप अपने पासवर्ड को कैसे सेव करें?
 क्रोम ब्राउजर में अपने सुरक्षित पासवर्ड को कैसे देख सकते हैं?
 क्रोम ब्राउजर में हम प्रोफाइल कैसे ऐड करें?  
क्रोम ब्राउजर में ऑनलाइन रेडियो विविध भारती कैसे सुने?


ब्राउज़र में साइड पैनल का क्या काम है?

किसी भी ब्राउज़र में साइड पैनल का काम आपके ब्राउज़र में वर्किंग टाइम को दिखाना है, साइड पैनल यह भी सुनिश्चित करता है कि आपके पास कितने tab ओपन है, और करंट में अभी आप किस tab पर हैं|

यहां से आप अपने किसी भी tab पर जा सकते हैं, और साथ ही साइड पैनल पर आप जो है अपने सेव्ड सभी बुकमार्क्स को भी आप देख सकते हैं |

क्रोम ब्राउजर में साइड पैनल को कहां से इनेबल और डिसएबल करते हैं?

क्रोम ब्राउज़र में आपकी प्रोफाइल के पास साइड पैनल का ऑप्शन मिलता है, जिस पर क्लिक करके आप साइड पैनल को इनेबल ओर डिसएबल कर सकते हैं,


क्रोम ब्राउजर में क्रोम वेब स्टोर का क्या काम है, और यह हमारे लिए क्यों जरूरी है ?

वेबस्टोर मैं आपको ब्राउज़र के सभी एप्लीकेशन ऑनलाइन गेम एक्सटेंशन और भी बहुत कुछ आपको मिल जाएगा जिसको हम आसानी से अपने क्रोम ब्राउजर में या फिर जो आप ब्राउज़र यूज़ करते हैं उसके स्टोर से आप अपने क्रोम ब्राउजर में ऐड कर सकते हैं |

 गूगल क्रोम ब्राउजर में किसी भी वेबसाइट को या किसी भी पेज को अपनी भाषा में कैसे पढ़ें?

 गूगल क्रोम ब्राउजर में अपनी भाषा में किसी भी दूसरी भाषा के पेज को या वेबसाइट को  पढ़ने के लिए आपको क्रोम वेब स्टोर से सबसे पहले गूगल ट्रांसलेटर का एक्सटेंशन ऐड करना रहेगा अपने ब्राउज़र में,

 एक्सटेंशन कॉर्ड होने के बाद आपको एक्सटेंशन को इनेबल कर देना है,  उसके बाद आप उस पेज को ओपन कीजिए जिस की भाषा आप  बदलना चाहते हैं,  फिर आपको गूगल ट्रांसलेटर एक्सटेंशन पर क्लिक करना रहेगा उसके बाद आपको ट्रांसलेट दिस पेज पर क्लिक करना रहेगा जो आप भाषा सिलेक्ट करना चाहे कर सकते हैं आपका वह पेज तुरंत ही उस भाषा में कन्वर्ट हो जाएगा जिस भाषा का आप चयन करेंगे |


 गूगल क्रोम के डाउनलोड को हम शॉर्टकट में कैसे खोल सकते हैं?

 गूगल क्रोम में किसी ब्राउज़र में आप डाउनलोड ऑप्शन को खोलने के लिए कंट्रोल के साथ आपको J बटन दबाना होता है Ctrl+J  इसको प्रेस करने के बाद आपका डाउनलोड पेज ओपन हो जाता है |


 क्या हम क्रोम ब्राउजर में ऑनलाइन रेडियो सुन सकते हैं?  क्रोम ब्राउजर में ऑनलाइन रेडियो विविध भारती कैसे सुने?

  अब इंटरनेट से आपने किसी ब्राउज़र में या क्रोम ब्राउजर में ऑनलाइन रेडियो या अपनी पसंदीदा विविध भारती को भी आप सुन सकते हैं बस आपको क्रोम वेब स्टोर से ऑनलाइन रेडियो का एक्सटेंशन अपने ब्राउज़र में ऐड करना रहता है उसके बाद चाहे आप रेड एफएम या फिर विविध भारती या फिर मिर्ची जो भी आप सुनना चाहते हैं वह चैनल आप  सिलेक्ट कर सकते हैं जो आप सुनना चाहते हैं और आपका रेडियो बजता रहेगा |


 क्रोम ब्राउज़र में आप अपने पासवर्ड को कैसे सेव करें?

 जब आप किसी लॉगइन पेज पर पासवर्ड इंटर करते हैं ऊपर यूआरएल में आपको  एक चाबी दिखती है जिस पर क्लिक करके आप अपने पासवर्ड को ऑटोफिल या फिर सेव कर सकते हैं|

 या फिर आपको सेव करने के लिए सेटिंग में जाना रहेगा,  वहां पर आपको ऑटोफिल पर क्लिक करके,  पासवर्ड मैनेजर पर क्लिक करना रहेगा,  अब यहां पर आपके सुरक्षित सभी पासवर्ड दिख जाएंगे या आप ऐड करना चाहे तो ऐड भी कर सकते हैं और डिलीट भी कर सकते हैं|  और अपना पासवर्ड यदि भूल गए हैं वह देख भी सकते हैं |

 क्रोम ब्राउजर में अपने सुरक्षित पासवर्ड को कैसे देख सकते हैं?

 क्रोम ब्राउज़र में या किसी ब्राउज़र में आपकी लॉगइन पेज पर यदि आपका पासवर्ड सुरक्षित है ,  इस कंडीशन में आप अपना पासवर्ड देख सकते हैं  इसको देखने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने रहेंगे:

 सबसे पहले आपके पासवर्ड जो स्टार के रूप में दिख रहा है उस पर राइट क्लिक कीजिए

 उसके बाद आपको इंस्पेक्ट पर आ जाना है

 उसके बाद आपको इंस्पेक्ट में पासवर्ड टाइप में पासवर्ड लिखा मिलेगा पासवर्ड को चेंज करके आप टेक्स्ट लिख दीजिए उसके बाद आपका पासवर्ड दिखने लगेगा |


क्रोम ब्राउजर में हम प्रोफाइल कैसे ऐड करें?

 क्रोम ब्राउज़र में प्रोफाइल ऐड करने के लिए आपको प्रोफाइल पर क्लिक करना रहेगा उसके बाद ऐड पर क्लिक करना रहेगा उसके बाद आपको अपनी ईमेल आईडी पासवर्ड देकर लॉगइन करना रहेगा लॉगइन होने के बाद आपका एक प्रोफाइल क्रिएट हो जाएगा इसके बाद जब भी आप क्रोम ब्राउजर को स्टार्ट करेंगे आपको दोनों प्रोफाइल शो होंगे आपको जो भी प्रोफाइल पर काम करना है आप उस पर क्लिक करके काम कर सकते हैं आपको बार-बार लोगिन करने के झंझट से छुटकारा मिल जाता है|


गूगल क्रोम में या किसी ब्राउज़र में इनकॉग्निटो मॉड क्या है ?

 कॉग्निटो मोड आपको हर ब्राउज़र में लगभग मिल जाता है इसको आप प्राइवेट सर्फिंग या प्राइवेट ब्राउजिंग भी  कह सकते हैं,  आप नॉर्मल ब्राउज़र में जो सर्च करते हैं उसका डिटेल हिस्ट्री में आता है ब्राउजिंग हिस्ट्री में आता है,  लेकिन जब आप इनकॉग्निटो मॉड में कोई भी चीज या कुछ भी सर्च करते हैं,  वह आपके नॉर्मल ब्राउजिंग हिस्ट्री में सेव नहीं होता है,  इस ब्राउज़र का उपयोग कुछ प्राइवेट सर्च करने के लिए किया जाता है |

मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है |

हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए हम आपका आभार व्यक्त करते है | इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा Facebook, Whatsapp जैसे सोशल मिडिया पर जरूर शेयर करें | धन्यवाद !!!

www.poemgazalshayari.in

लेख@अम्बिका राही

No comments:

Post a Comment

लिनक्स OS क्या है ? लिनेक्स कई विशेषता और उसके प्रकारों के बारे में विस्तार समझाइए ?

 लिनक्स OS  क्या है ? लिनेक्स कई विशेषता और उसके प्रकारों  के बारे में विस्तार समझाइए ? Content: 1. लिनक्स OS  क्या है ? 2. कुछ प्रसिद्द लिन...