प्रिय दोस्तों! हमारा उद्देश्य आपके लिए किसी भी पाठ्य को सरलतम रूप देकर प्रस्तुत करना है, हम इसको बेहतर बनाने पर कार्य कर रहे है, हम आपके धैर्य की प्रशंसा करते है| मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है | धन्यवाद!

Saturday, January 28, 2023

लॉन्च एक्सेस को कैसे अवेल करें | डॉमेस्टिक लाउंज एक्सेस क्या है ? इंटरनेशनल लॉन्च एक्सेस क्या है ? एक्सेस को कैसे उपयोग किया जाए? कार्ड के साथ फ्री लांच एक्सेस को कैसे उपयोग करें ? Airport lounge access | What is lounge access Credit Card | best credit card lounge access

 लॉन्च एक्सेस को कैसे अवेल करें |  डॉमेस्टिक लाउंज एक्सेस क्या है ?  इंटरनेशनल  लॉन्च एक्सेस क्या है ?  एक्सेस को कैसे उपयोग किया जाए?  कार्ड के साथ फ्री लांच एक्सेस को कैसे उपयोग करें ?


 लॉन्च एक्सेस क्या है?

 लॉन्च एक्सेस आपको  रेलवे में और आपको एयरपोर्ट पर मिल जाता है,  एक्सेस को आप सिंपल भाषा में एक वेटिंग एरिया कह सकते हैं,  जिसमें एक कैंटीन भी होती है,  जो आप खाना चाहे फ्री में खाना खा सकते हैं,  जिसका आपको चार्ज नहीं देना होता,   लॉन्च एक्सेस आप पैसे देकर भी यूज कर सकते हैं,  अगर आप लाउंज एक्सेस मेंबरशिप लेते हैं तो आपको 99 डॉलर का चार्ज लगता है,  यदि आप यह चार्ज नहीं देना चाहते तो आपको बहुत से ऐसे क्रेडिट कार्ड मिल जाएंगे जिसमें आपको लांच एक्सेस की फैसिलिटी मिलती है,  बस आपको अपने क्रेडिट कार्ड का  मेंबरशिप फीस जमा करना है उसके बाद आप उस घर में उपस्थित सभी सुविधाओं को हासिल कर सकते हैं|


अगर हम एसबीआई क्रेडिट कार्ड की बात करें 1499 से शुरू होने वाले कार्ड मैं आपको लाउंज एक्सेस देखने को मिलता है,  1499 रुपए से शुरू होने वाले हर कार्ड में लगभग फैसिलिटी मौजूद होती है,  चाहे वह एसबीआई का पल्सर कार्ड हो,  चाहे प्राइम कार्ड हो,  या  इलाइट कार्ड हो  आपको सभी कार्यों में उस कार्ड फीचर के अनुसार लॉन्च एक्सेस मिलता है |


लॉन्च एक्सेस कितने प्रकार का होता है?

 लॉन्च एक्सेस दो प्रकार का होता है जो निम्नलिखित है:-

 डॉमेस्टिक लाउंज एक्सेस

 इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस


 डॉमेस्टिक लाउंज एक्सेस क्या है?

 डॉमेस्टिक लाउंज एक्सेस जैसा कि नाम से ही परिभाषित हो रहा है,  कि अपने देश में लॉन्च एक्सेस लेने को डॉमेस्टिक लाउंज एक्सेस कहते हैं|

अपने देश में लॉन्च एक्सेस  का हर उपयोग डॉमेस्टिक लाउंज एक्सेस ही माना जाएगा चाहे वह डोमेस्टिक एयरपोर्ट हो,  या इंटरनेशनल एयरपोर्ट हो,  दोनों कंडीशन में जो लॉन्च एक्सेस होगा वह डोमेस्टिक ही माना जाएगा |


इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस क्या है?

इंटरनेशनल का मतलब इंडिया के बाहर होता है,  जब आप कभी  अपने देश से बाहर किसी भी देश में लॉन्च एक्सेस लेते हैं तो उसे इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस कहते हैं | 


डॉमेस्टिक लाउंज एक्सेस  का उपयोग हम कैसे करें ? 

 डोमेस्टिक लॉन्च एक्सेस को लेने के लिए हमें अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग करना होता है जिससे हम शॉपिंग करते हैं,  जब हम अपना क्रेडिट कार्ड  देते हैं हमारे क्रेडिट कार्ड से ₹2 का चार्ज लिया जाता है,  और आपको आपके क्रेडिट कार्ड की फीचर के अनुसार लॉन्च एक्सेस मिल जाता है |


इंटरनेशनल लाउंज  को हम कैसे उपयोग करें? 

इंटरनेशनल लॉन्च एक्सेस को लेने के लिए हमें अपने क्रेडिट कार्ड प्रदाता को संपर्क करना होता है,  कस्टमर केयर से आपको  प्रायोरिटी  पास के लिए अप्लाई करना होता है,  जिसके 1 हफ्ते बाद आपको प्रायोरिटी पास का एक कार्ड मिल जाता है जो कि आपके क्रेडिट कार्ड के फीचर के अनुसार 99 यूएसडी का मेंबरशिप फ्री मिलता है,  अब हमें इंडिया के बाहर कहीं भी लाउंज एक्सेस लेने के लिए  इसी प्रायोरिटी पास का उपयोग करना रहेगा,  जिससे हमें कोई चार्ज नहीं लगेगा |


क्या हम  प्रायरिटी पास को डोमेस्टिक में यूज कर सकते हैं?

यदि हम अपने प्रायोरिटी पास को अपने देश में या डोमेस्टिक में यूज करते हैं,  तो आपको वहां पर $27 का चार्ज देना होता है,  प्रायरिटी पास सिर्फ इंटरनेशनल या इंडिया के बाहर के यूज़ के लिए है |

लॉन्च एक्सेस में क्या हम फैमिली मेंबर को ले जा सकते हैं?

लॉन्च एक्सेस जो आपको कंप्लीमेंट्री फ्री मिलता है आपके क्रेडिट कार्ड के फीचर के अनुसार,  सिर्फ कार्ड होल्डर के लिए ही होता है,   यदि आपके पास कोई फ्रेंड है या फिर कोई फैमिली मेंबर है और आप चाहते हैं कि आपके साथ आपका फैमिली मेंबर भी आपके साथ लांच में जाए,  तो उसके लिए आपको अलग से $27 का चार्ज देना होता है |


लॉन्च एक्सेस लेने के लिए हम कौन से क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करें?

अगर हम एसबीआई कार्ड की बात करें यहां पर बहुत से  क्रेडिट कार्ड है,  जिनमें आपको डॉमेस्टिक लाउंज एक्सेस और इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस की सुविधा मिलती है,  जो आपको कंप्लीमेंट्री फ्री दिया जाता है |


आगे बढ़कर अगर हम यह चर्चा करें  कि आपको कौन सी क्रेडिट कार्ड में कितना लॉन्च एक्सेस मिलता है,  तो उसके लिए हमें एक लिस्ट बनानी रहेगी जो निम्नलिखित है:

 पल्स कार्ड

 बीपीसीएल ऑक्टेन कार्ड

 डॉक्टर कार्ड

  प्राइम कार्ड

  इलाइट कार्ड


और भी क्रेडिट कार्ड हैं जिनमें आपको लॉन्च एक्सेस की सुविधा मिलती है,   यदि आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड के अतिरिक्त और कोई दूसरा क्रेडिट कार्ड है किसी अन्य बैंक का,  तो आपको बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना रहेगा,  वहां पर आपके कार्ड में कितने फीचर हैं आपको कौन से कार्ड में कितने  डोमेस्टिक या फिर कितने इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस,  मिलते हैं इसके लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके देखना रहेगा,  क्योंकि हम यहां पर आपको बता सकते हैं लेकिन बैंक की पॉलिसी के अनुसार ऑफर कम या ज्यादा होते रहते हैं तो इसलिए यहां पर मैं जो जानकारी बताऊंगा,  इससे अच्छा रहेगा कि आप ऑफिशियल वेबसाइट पर ही देखें |

विडिओ में देखने के लिए विडियो पर क्लिक करें :


मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है |

हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए हम आपका आभार व्यक्त करते है | इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा Facebook, Whatsapp जैसे सोशल मिडिया पर जरूर शेयर करें | धन्यवाद !!!

www.poemgazalshayari.in

लेख@अम्बिका राही

No comments:

Post a Comment

लिनक्स OS क्या है ? लिनेक्स कई विशेषता और उसके प्रकारों के बारे में विस्तार समझाइए ?

 लिनक्स OS  क्या है ? लिनेक्स कई विशेषता और उसके प्रकारों  के बारे में विस्तार समझाइए ? Content: 1. लिनक्स OS  क्या है ? 2. कुछ प्रसिद्द लिन...