प्रिय दोस्तों! हमारा उद्देश्य आपके लिए किसी भी पाठ्य को सरलतम रूप देकर प्रस्तुत करना है, हम इसको बेहतर बनाने पर कार्य कर रहे है, हम आपके धैर्य की प्रशंसा करते है| मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है | धन्यवाद!

Monday, November 7, 2022

Hack any phone without any third party apps or gadget | किसी का भी फ़ोन हैक करने का सबसे आसान तरीका | अम्बिका राही

Hack any phone without any third party apps or gadget | किसी का भी फ़ोन हैक करने का सबसे आसान तरीका | अम्बिका राही 

बिना किसी  गैजेट या फिर किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के हैकिंग: 

हैकिंग का नाम सुनते ही ऐसी फील होता है, जैसे अब यह मेरा सारा पैसा कोई उड़ाने वाला है, या मेरा सारा डाटा चोरी होने वाला है,  हैकिंग क्या है यह कैसे काम करता है इसको समझ लेते हैं।  इसको  सॉफ्टवेयर के परिभाषा से समझा जा सकता है। 

 सॉफ्टवेयर की परिभाषा: जो आपके निर्देशों के अनुसार कार्य करें वह सॉफ्टवेयर होता है |

वायरस की परिभाषा:  जो आपके सूचनाओं या निर्देशों का पालन ना करें उसे वायरस कहते हैं |

और हैकर आपको हैक  करने के लिए वायरस का उपयोग करते हैं, और एक अच्छा  डेवलपर ही एक अच्छा वायरस बना सकता है और यह सबके बस की बात नहीं है |



फ्री हन्किंग टिप्स: 

आज की वीडियो में हम आपको कुछ टिप्स और टिप बताएंगे जिससे आप अपने फोन की सारी जानकारी वीडियो, ऑडियो, रिकॉर्डिंग, इमेज, लोकेशन, टैक्स एस एम एस, आप  सभी चीजों को आप देख सकते हैं या दूर से ही मोनिटर कर सकते हैं

हैक  करने के बहुत से तरीके हैं लेकिन मैं आपको वही बताऊंगा जो सबसे आसान रहेगा

हैकिंग का अर्थ : What is Hacking 

हैक करने से मेरा आशय बिना अनुमति के किसी की प्राइवेसी देखने से है |

क्लाउड स्टोरेज के द्वारा हैकिंग ? 

आप जिस भी कंपनी का फोन यूज करते हैं, हर कंपनी आपको यूज करने के लिए क्लाउड स्टोरेज देती है, जिसका उपयोग करके आप किसी की फोन की सारी जानकारी देख सकते हैं |

इसके लिए आपको सस्पेक्ट फोन को कुछ समय के लिए लेना है, और उसके फोन में क्लाउड स्टोरेज इनेबल करके उसके फोल्डर जैसे रिकॉर्डिंग, फोटो, वीडियो रिकॉर्डिंग, लोकेशन, टैक्स s.m.s., आपको जो भी जरूरत हो अपने जरूरत के हिसाब से जो आप देखना चाहते हैं उसको सिंक कर दीजिए |

अब सिक की गई फोल्डर अपने आप क्लाउड स्टोरेज पर अपलोड हो जाएंगे और जिसको आप इंटरनेट से कहीं से  भी एक्सेस करके देख सकते हैं या फिर उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं |

हैकिंग करने से फायदे 

 वैसे तो  साधारणतया  हैकिंग करना या किसी की प्राइवेसी देखना अच्छी बात नहीं होती है,  "और मैं आपको भी कहता हूं कि आप किसी की प्राइवेसी मत देखिएगा",  

लेकिन इसके फायदे में हम इतना ही कहना चाहेंगे मान लीजिए कोई भी कोई गलत  काम करने जा रहा है जिसे समाज को बहुत हानि होने  हो सकती है,  तो यदि हम फोन को हैक किए रहेंगे हमें उससे पहले ही जानकारी मिल जाएगी,  और हम उस घटना को रोक सकते हैं, 

आपने सुना होगा किसी का फोन सर्विलांस में लगा हुआ है जो सरकार द्वारा होता है वह भी एक तरह का हैकिंग ही है  जो किसी बड़े उद्देश्य के लिए किया जाता है |


हैकिंग से नुकसान:

 आज के इस ऑनलाइन दुनिया में हम किसी पर भी भरोसा नहीं कर सकते चाहे  बात रिश्तो की हो या फिर आपकी फोन की डाटा की |

आपका सारा डाटा जो हम करते हैं आपकी गतिविधि आपके विचार आपकी आगामी प्लान सारा कुछ आप अपने फोन पर जरूर शेयर करते हैं या सेव करते हैं जो कि आप कुछ सिक्योरिटी कोड डालकर ओपन कर सकते हैं मान लीजिए वही सिक्योरिटी कोड आपका कोई देख लेता है तो आपका डाटा लीक हो सकता है जो आपके लिए ठीक नहीं  रहेगा |


 इसलिए आप अपने डाटा को सुरक्षित करने के लिए और ज्यादा सुरक्षित करने के लिए टू स्टेप वेरीफिकेशन का उपयोग जरूर कीजिएगा इसके लिए मैंने अलग से एक ब्लॉग लिखा हुआ है जिससे आप ज्यादा से ज्यादा सुरक्षित रह पाए| 

कॉल डिटेल्स कैसे देखे ? कॉल डिटेल्स देखने दो तरीका क्या है ?

इमेल द्वारा स्टेटमेंट कैसे मिलता है? 

यदि आप किसी की कॉल डिटेल देखना चाहते हैं तो उसके लिए जिस भी कंपनी का सिम हो उसका ऐप डाउनलोड करके कर लीजिए ओटीपी डालके लॉग इन हो जाइये, 

उसके बाद प्रोफाइल में जाकर कोई ईमेल आईडी अपडेट कर दीजिए फिर उसी ईमेल आईडी से कंपनी को मेल कर दीजिए आपको जितने महीने का स्टेटमेंट चाहिए आपको मिल जाएगा |

लॉग इन करके स्टेटमेंट डाउनलोड कैसे करें |

आप जब ऐप लॉगिन होते हैं तो वहां पर आपको स्टेटमेंट डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलता है आप वहाँ से भी  आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं |

हैकिंग से कैसे बचा जा सकता है ?

 हैकिंग से बचने के लिए सबसे पहले आपको यह सिक्योर करना है आपका सारा पासवर्ड पिन  सिर्फ आपके पास ही है,  

जब भी आपका पासवर्ड और पिन किसी और के हाथों में होता है, या किसी और को जानकारी होती है,  तो वहां पर हैक  होने या फ्रॉड  होने  की संभावना ज्यादा होती है, 

तो इससे बचने के लिए आप समय-समय पर अपने पासवर्ड चेंज करते रहें,  कोई भी फोन कॉल ईमेल s.m.s. यदि आपको मिले तो आपको कोई जानकारी किसी के साथ शेयर नहीं करनी है,  अनायास ही किसी लिंग पर काम क्लिक मत कीजिए, नहीं तो आपके फोन को हैक किया जा सकता है |


 हमारे  पास कुछ एसबीआई के कस्टमर का कॉल आता है,  जिसमें वह बताते हैं कि उनको एक लिंक दिया गया जिसे जिस पर उन्होंने क्लिक किया था,  उन्होंने किसी को ओटीपी नहीं दिया,  फिर भी उनके अकाउंट से फ्रॉड हो गया या transaction  हो गया,  तो इस वजह से आप किसी लिंग पर क्लिक न करें |  जिससे आप हमेशा सुरक्षित रहें |


मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है |

हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए हम आपका आभार व्यक्त करते है | इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा Facebook, Whatsapp जैसे सोशल मिडिया पर जरूर शेयर करें | धन्यवाद  !!!

www.poemgazalshayari.in

No comments:

Post a Comment

कंप्यूटर क्या है? सबसे आसान शब्दों में बताएं?

कंप्यूटर क्या है? सबसे आसान शब्दों में बताएं?  कई इलेक्ट्रॉनिक समूहों को व्यवस्थित कर बनाया गया, पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है, जो सोफ्ट...