प्रिय पाठकों! हमारा उद्देश्य आपके लिए किसी भी पाठ्य को सरलतम रूप देकर प्रस्तुत करना है, हम इसको बेहतर बनाने पर कार्य कर रहे है, हम आपके धैर्य की प्रशंसा करते है| मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है | धन्यवाद!

Sunday, November 6, 2022

ऐसे पता करें, आप के नाम पर कितने सिम है? In this way, find out how many sims are in your name?

ऐसे पता करें, आप के नाम पर कितने सिम है? In this way, find out how many sims are in your name?


जब हम किसी स्टोर पर सिम कार्ड लेने जाते है, तो पता नहीं क्यूँ मुझे लगता है मेरे साथ कोई फ्रॉड हो गया या मुझे संका रहती है की मेरे आईडी पर दो सिम रजिस्टर हो गया, खास कर तब जब किसी गलती से हमें दो बार फिंगर लगाने पड़ते है,


यह समस्या, और यह सोचना काफी हद तक सही भी है, और इस कंडीशन में हमें डरना भी चाहिए,

नहीं तो कल कोई मुजरिम जुर्म करके आपके नाम सिम कार्ड वह फेक देगा और आप फास जावोगे |

लेकिन अभी आपको डरने की जरुरत नहीं है 

क्यूंकि हम आप को बताएँगे की आप अपने आईडी पर एक्टिव सिम को कैसे देख सकते है|

सबसे पहले आपको गूगल पर TAF COP portal सर्च करना है या फिर इस लिंक https://tafcop.dgtelecom.gov.in पर क्लिक कर सकते है 



यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है जो आप की आईडी से लिया गया है, फिर OTP डाल कर सबमिट कर दीजिये 

आपको उस आईडी से लिया गया सारा सिमकार्ड दिख जायेगा, जो भी नंबर आपको लगता है की ये आपका नहीं है या आपसे सम्बन्ध नहीं रखता उसको टिक करके रिपोर्ट पर क्लिक कर दीजिये, उस सिम से आपके आईडी से हटा दिया जायेगा और सिम बंद हो जायेगा |



मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है |


हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए हम आपका आभार व्यक्त करते है | इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा Facebook, Whatsapp जैसे सोशल मिडिया पर जरूर शेयर करें | धन्यवाद  !!!

www.poemgazalshayari.in

No comments:

Post a Comment

What is the Group Policy Editor in windows opration system?

What is the Group Policy Editor in windows opration system?  Key Content: What is Group Policy Editor? How to Open Group Policy Editor? Grou...