प्रिय दोस्तों! हमारा उद्देश्य आपके लिए किसी भी पाठ्य को सरलतम रूप देकर प्रस्तुत करना है, हम इसको बेहतर बनाने पर कार्य कर रहे है, हम आपके धैर्य की प्रशंसा करते है| मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है | धन्यवाद!

Monday, January 11, 2021

सुमित्रानंदन पंत का जीवन परिचय | Sumitranandan Pant Biography

सुमित्रानंदन पंत का जीवन परिचय | Sumitranandan Pant Biography



सुमित्रानंदन पंत का जन्म बागेश्वर जिले के कैसोनी गाँव में 20 मई 1900 को हुआ था। इनके जन्म के बाद इनकी माँ इन्हें छोड़ गयी ।  आपका देखभाल  आपकी दादी ने किया था ।

आप अपने पिता गंगादत्त पन्त के आठवी संतान थे |

बचपन में आप  का  नाम गुसाई दत्त रखा गया था। जब आप शिक्षा के लिए गवर्नमेंट स्कूल अल्मोड़ा आये  तो आपने अपना नाम सुमित्रानंदन पंत रख लिया।


आपकी प्रारंभिक शिक्षा अल्मोड़ा में ही हुई। 1918 में वे अपने भाई के साथ काशी आ गए और वहां क्वींस कॉलेज में पढाई की ।  मेट्रिक उतीर्ण करने के बाद आप इलाहबाद आ गए। बेहतर लिखने की शुरुआत आपने इलाहाबाद जो अभी प्रयागराज के नाम से जाना जाना जाता है, यही से की | 


1919 में महात्मा गाँधी के सत्याग्रह से प्रभावित होकर अपनी शिक्षा अधूरी छोड़ दी और स्वाधीनता आन्दोलन में सक्रिय हो गए। हिन्दी, संस्कृत, अंग्रेजी और बंगला का आपने घर पर ही अध्ययन किया |

कुछ समय बाद आपके सर से आपके पिता का साया भी हट गया| और उसके बाद आप का परिवार कर्ज में ढूब गया, कर्ज चुकाने के लिए आपको अपना घर और जमीन भी बेचना पड़ा था | 

आपने १९५० से लेकर १९५७ तक रेडिओ में परामर्शदाता का काम किया था |


प्रमुख कृतियां : वीणा, उच्छावास, पल्लव, ग्रंथी, गुंजन, लोकायतन पल्लवणी, मधु ज्वाला, मानसी, वाणी, युग पथ, सत्यकाम।


१९६१ में आपको पद्मभूषण की उपाधि दी गयी , काला और बूढ़ा चाँद कविता संग्रह से लिए आपको साहित्य अकादमी पुरस्कार और , १९६८ में "चिदम्बरा" के लिये आपको भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया | 

वर्ष २०१५ में भारतीय डाक ने आपके सम्मान में  एक डाक टिकेट भी जारी किया था | 

निधन:  28 दिसम्बर 1977 को आपका निधन हो गया।


मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है |

हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए हम आपका आभार व्यक्त करते है | इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा Facebook, Whatsapp जैसे सोशल मिडिया पर जरूर शेयर करें | धन्यवाद  !!!


www.poemgazalshayari.in

No comments:

Post a Comment

अपने नजदीकी डाकघर में आधार नामांकन और अपडेट के लिए आवेदन कैसे करें

 अपने नजदीकी डाकघर में आधार नामांकन और अपडेट के लिए आवेदन कैसे करें डाक विभाग (DoP) ने आधार नामांकन और अपडेट के लिए एक सेवा शुरू की है। भारत...