प्रिय पाठकों! हमारा उद्देश्य आपके लिए किसी भी पाठ्य को सरलतम रूप देकर प्रस्तुत करना है, हम इसको बेहतर बनाने पर कार्य कर रहे है, हम आपके धैर्य की प्रशंसा करते है| मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है | धन्यवाद!

Wednesday, May 24, 2023

Biography Ambika Rahee अम्बिका राही जीवन परिचय

  Biography Ambika Rahee अम्बिका राही जीवन परिचय


Key Content:
परिचय | Introduction
शिक्षा | Education
करियर | Career
youtube और blogging की शुरुआत


परिचय | Introduction


अम्बिका राही का पूरा नाम अम्बिका प्रसाद बिन्द है आप के पिता का नाम राम अभिलाष बिन्द और माताजी प्रभावती देवी | आपका जन्म 02 फरवरी 1993 में सप्तमी के दिन हुआ था | आपके पिताजी श्रीराम शर्मा आचार्य के शिष्य थे और आपके पिता जी गायत्री हवन और जप किया करते थे आप के पिताजी का मृत्यु 04 अप्रैल 2023 को हो गया, जिसके बाद पुरे परिवार की जिम्मेदारी आप पर आ गयी |


शिक्षा | Education


आपकी प्रारंभिक शिक्षा 1 से 8 तक गाव के प्राइमरी स्कूल में हुई थी, आपकी हाई स्कूल की शिक्षा घर से 6 किलोमीटर दूर मुहम्मद आमीन इंटर कॉलेज में हुई | और इंटर की शिक्षा सार्वजानिक इंटर कॉलेज मोगरा बादशाहपुर जौनपुर में हुई |


करियर | Career


सबसे पहले आपके कंप्यूटर शिक्षा श्री जय सिंह यादव गीतानगर द्वारा लिए, उसके बाद आपने प्रतापगढ़ से BCA और DCA कोर्से की शिक्षा प्राप्त किये |और साथ ही आपने बी० ए० और एम० ए० की परीक्षा उत्तीर्ण की, फिर श्री जय सिंह यादव के सानिध्य में आपने 3 वषों तक साइबर कैफ़े और जन सेवा केंद्र का सञ्चालन किये |


youtube और blogging की शुरुआत


फिर आपने दुनिया घुमने के उद्देश्य से मुंबई आ गए वहां अपने दोस्त के साथ कुछ समय साथ बिताया फिर अपनी बड़ी बहन के पास गुजरात आ गए वहां आपने SBICard Process में पञ्च वर्ष तक काम किया | साथ ही आपने Youtube के लिए विडिओ भी बनाते थे आपका youtube channel Tech World Rahee नाम से है, और आपके ब्लोग्स का पता www.poemgazalshayari.in है


धन्यवाद !

No comments:

Post a Comment

How to report phishing email on gmail

 how to report phishing email on gmail To report a phishing email on Gmail, you can follow these steps: Open the phishing email in your Gmai...