प्रिय दोस्तों! हमारा उद्देश्य आपके लिए किसी भी पाठ्य को सरलतम रूप देकर प्रस्तुत करना है, हम इसको बेहतर बनाने पर कार्य कर रहे है, हम आपके धैर्य की प्रशंसा करते है| मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है | धन्यवाद!

Saturday, July 13, 2019

ये हादसा तो किसी दिन गुज़रने वाला था - ye haadasa to kisee din guzarane vaala tha - Dr. Rahat “ indauri” - डॉ० राहत “इन्दौरी”

ये हादसा तो किसी दिन गुज़रने वाला था 
मैं बच भी जाता तो इक रोज़ मरने वाला था 
 
तेरे सलूक तेरी आगही की उम्र दराज़ 
मेरे अज़ीज़ मेरा ज़ख़्म भरने वाला था 
 
बुलंदियों का नशा टूट कर बिखरने लगा 
मेरा जहाज़ ज़मीन पर उतरने वाला था 
 
मेरा नसीब मेरे हाथ काट गए वर्ना 
मैं तेरी माँग में सिंदूर भरने वाला था 
 
मेरे चिराग मेरी शब मेरी मुंडेरें हैं 
मैं कब शरीर हवाओं से डरने वाला था 


Dr. Rahat “ indauri” - डॉ०  राहत “इन्दौरी”   

No comments:

Post a Comment

RCS SMS क्या है?

 RCS SMS का पूरा नाम है Rich Communication Services, और यह एक नया मैसेजिंग प्रोटोकॉल है जो पारंपरिक SMS और MMS की तुलना में कई आधुनिक सुविधा...