प्रिय दोस्तों! हमारा उद्देश्य आपके लिए किसी भी पाठ्य को सरलतम रूप देकर प्रस्तुत करना है, हम इसको बेहतर बनाने पर कार्य कर रहे है, हम आपके धैर्य की प्रशंसा करते है| मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है | धन्यवाद!

Friday, February 10, 2023

यूट्यूब पर कम्युनिटी गाइडलाइन क्या है? Youtube क्या है? यूट्यूब पर स्ट्राइक क्या है? यूट्यूब पर स्ट्राइक को कैसे हटाए?

 यूट्यूब पर कम्युनिटी गाइडलाइन क्या है? Youtube क्या है?  यूट्यूब पर स्ट्राइक क्या है? यूट्यूब पर स्ट्राइक को कैसे हटाए? 

Key: 
Youtube क्या है?
 यूट्यूब पर वीडियो कैसे अपलोड करें?
 यूट्यूब पर कम्युनिटी गाइडलाइन क्या है?
 यूट्यूब पर वार्निंग क्या है?
 यूट्यूब पर स्ट्राइक क्या है?
 यूट्यूब पर अपील क्या है?
 यूट्यूब पर स्ट्राइक को कैसे हटाए?


 Youtube क्या है?

 यूट्यूब  एक मल्टीनेशनल अमेरिकन कंपनी है गूगल द्वारा संचालित की जाती है,  यह विश्व प्रसिद्ध है जिसमें आप मनोरंजन,  ज्ञानवर्धक,  हेल्थ केयर,  मेडिकल रिसर्च,  इंसिडेंट हिस्ट्री,  दुनिया की सभी विषयों पर यहां पर आप रिसर्च और वीडियो देख सकते हैं,  जो बिल्कुल फ्री है|


 यूट्यूब पर वीडियो कैसे अपलोड करें?

 यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने के लिए यूट्यूब के कम्युनिटी गाइडलाइन को फॉलो करना होता है यूट्यूब की गाइड लाइन में बहुत से ऑप्शन है,  आपको यह ध्यान में रखना रहेगा आप जो वीडियो बना रहे हैं यूट्यूब की गाइडलाइन को फॉलो कर रही है कि नहीं |  यदि आप की वीडियो यूट्यूब गाइडलाइन को फॉलो कर रही है आपको वेबसाइट या फिर मोबाइल लेकर अपलोड बटन पर जाकर वीडियो अपलोड कर देना है|  आपकी वीडियो लाइव हो जाएगी|


 यूट्यूब पर कम्युनिटी गाइडलाइन क्या है?

 यूट्यूब पर कमेंट्री गाइडलाइन का अर्थ आप जो वीडियो बना रहे हैं वह किस कैटेगरी में बना रहे हैं और यूट्यूब की जो पॉलिसी है फलों हो रही है कि नहीं.  यह भी चेक करना होता है यदि आप यूट्यूब की गाइडलाइन देखना चाहते हैं यह पॉलिसी वायलेशन रिपोर्ट देखना चाहते हैं  लिस्ट में मेंशन कर दे रहा हूं,  गाइड लाइन का मतलब यूट्यूब ने कुछ आपको दिशा निर्देश दिए हैं वीडियो बनाने में आप कौन सा रे दिशा निर्देशों का पालन करना होता है उसी को यूट्यूब गाइडलाइन बोलते हैं|


 यूट्यूब पर वार्निंग क्या है?

 यूट्यूब पर रेगुलर वीडियो बनाते और यदि आपकी वीडियो में वायलेशन पाया जाता है सबसे पहले यूट्यूब आपको वार्निंग देकर आपके वीडियो को रिमूव कर देता है|


 यूट्यूब पर स्ट्राइक क्या है?

 यूट्यूब पर वार्निंग देने के बाद भी यदि आपके वीडियो में कम्युनिटी गाइडलाइन या वाइलेंस पाया जाता है तब आपको जो है यूट्यूब स्ट्राइक देता है और आपका वीडियो डिलीट कर देता है,  इसके बाद यदि आपकी वीडियो में कोई भी स्ट्राइक आता है या लगातार तीन स्ट्राइक आपकी वीडियो पर आ जाता है तो आपका चैनल हमेशा के लिए बंद हो जाएगा|


 यूट्यूब पर अपील क्या है?

 जब आपकी वीडियो पर कोई स्ट्राइक या वार्निंग आता है और यदि आपको लगता है कि यूट्यूब में गलती से उसको लगाया है और आप उसको हटाने के लिए अनुरोध करना चाहते हैं, उसको अपील कहते हैं,  अपनी करने के लिए आपको यह कमेंट बॉक्स दिया जाता है जिसमें आपको अपने वीडियो की सारी जानकारी और इस वीडियो के बारे में सब कुछ बताना होता है जिसके बाद यूट्यूब के अधिकारी उसको रिव्यू करते हैं और उसके बाद दोबारा से आपको डिसाइड करके बताते हैं क्या आपके चैनल पर जो स्ट्राइक दिया गया है व्हाट्सएप ता है कि नहीं|


यूट्यूब वीडियो अपलोड करने पर Tags का क्या काम है?

Tags  को आप कीवर्ड भी कह सकते हैं आपने यूट्यूब पर अक्सर देखा होगा आप किसी चीज को यह गलत सर्च करते हैं स्पेलिंग गलत होती है फिर भी आपको यूट्यूब सही जानकारी दे देता है इसीलिए कर पाता है क्योंकि उस वीडियो में उस tags का इस्तेमाल किया गया है,  और इसीलिए यूट्यूब आपको वह वीडियो पहले दिखा देते हैं|


 यूट्यूब पर स्ट्राइक को कैसे हटाए?

 यूट्यूब पर स्ट्राइक को हटाने के लिए आपको यूट्यूब से अपील करना होता है,  दोबारा से  रिव्यू करना होता है अपनी वीडियो को,  इसके लिए आपको अपनी वीडियो के बारे में सारी चीजें  मेंशन करना रहता है,  जिससे आपके कमेंट को पढ़कर आपके वीडियो के उद्देश को समझा जा सके और आपके ऊपर लगाए गए स्ट्राइक को हटाया जा सके|


मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है |

हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए हम आपका आभार व्यक्त करते है | इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा Facebook, Whatsapp जैसे सोशल मिडिया पर जरूर शेयर करें | धन्यवाद !!!

www.poemgazalshayari.in

No comments:

Post a Comment

Describe the difference between a public network and a private network @PoemGazalShayari.in

 Describe the difference between a public network and a private network Topic Coverd: Private Network: Access Restriction Security Scalabili...