प्रिय दोस्तों! हमारा उद्देश्य आपके लिए किसी भी पाठ्य को सरलतम रूप देकर प्रस्तुत करना है, हम इसको बेहतर बनाने पर कार्य कर रहे है, हम आपके धैर्य की प्रशंसा करते है| मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है | धन्यवाद!

Monday, February 20, 2023

पैन कार्ड को वेरीफाई कैसे करें? पैन कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें?

  पैन कार्ड को वेरीफाई कैसे करें?

 आस-पास यदि कोई पैन कार्ड देता है और आपको लगता है कि यह पैन कार्ड गलत हो सकता है या फर्जी दिया गया है उस कंडीशन में आपको जो है  https://www.incometax.gov.in/ जाना है वहां पर आपको पैन कार्ड वेरीफाई करने का ऑप्शन मिलेगा आप उस पर क्लिक करके कुछ जरूरी एक्टिव को फॉलो करके आप अपने पैन कार्ड को वेरीफाई कर सकते हैं


 पैन कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें?

 पन कार्ड को अप्लाई करने के लिए कई ऑप्शन में उपलब्ध है अगर आप बहुत ही कम चार्ज में अपना पैन कार्ड बनना चाहते हैं उसके लिए आपको पैन कार्ड की जरूरत पड़ेगी आपकी आधार कार्ड में जो एड्रेस डाला गया है उसी एड्रेस का प्रयोग करते हुए और उसी डिटेल को उपयोग करते हुए आपका पैन कार्ड शुरू हो जाएगा और आपको पैन कार्ड जारी हो जाएगा |



No comments:

Post a Comment

Describe the difference between a public network and a private network @PoemGazalShayari.in

 Describe the difference between a public network and a private network Topic Coverd: Private Network: Access Restriction Security Scalabili...