प्रिय दोस्तों! हमारा उद्देश्य आपके लिए किसी भी पाठ्य को सरलतम रूप देकर प्रस्तुत करना है, हम इसको बेहतर बनाने पर कार्य कर रहे है, हम आपके धैर्य की प्रशंसा करते है| मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है | धन्यवाद!

Friday, February 3, 2023

गूगल क्रोम ब्राउजर में आप अपने सभी अकाउंट प्रोफाइल को डेक्सटॉप पर शॉर्टकट कैसे बना सकते हैं?

   गूगल क्रोम ब्राउजर में  आप अपने सभी अकाउंट प्रोफाइल को डेक्सटॉप पर  शॉर्टकट कैसे बना सकते हैं?


Key Content:
What is Google Chrome?
What is Google Chrome Account?
What is benefits of Google Chrome Account?
How to Select your google chrome profiles?
How many types to open google chrome profiles?
How to create google chrome profile shortcut on your computer desktop?


 गूगल क्रोम क्या है?

 गूगल  क्रोम दुनिया का सबसे अच्छा ब्राउज़र होने के साथ-साथ एक सर्च इंजन भी है,  दुनिया का यह पहला ब्राउज़र है जो ब्राउज़र होने के साथ-साथ सर्च इंजन  की भी सुविधा साथ में देता है,  गूगल  क्रोम को गूगल के द्वारा बनाया गया है यह दुनिया का सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाला ब्राउज़र है|


 गूगल क्रोम अकाउंट क्या है?

 गूगल क्रोम में हर उपयोगकर्ता अपना एक अलग प्रोफाइल बना सकते हैं,  जिससे जब भी वह उपयोगकर्ता गूगल क्रोम को यूज करने के लिए ओपन करेगा वहां पर सभी प्रोफाइल शो होंगे,  जिसमें आप से पूछा जाएगा किस प्रोफाइल के मालिक गूगल क्रोम को ओपन करना चाहते हैं या यूज करना चाहते हैं,  सभी प्रोफाइल में आप जो भी यूज़ करना चाहे जो आपका हो उस पर क्लिक करके आप अपने प्रोफाइल पर लॉगिन हो जाएंगे ?


गूगल क्रोम ब्राउज़र के अकाउंट की बेनिफिट्स क्या है?

 गूगल क्रोम ब्राउजर में अकाउंट का फीचर बहुत ही अच्छा  फीचर है,  जिससे जितने चाहे उतने उपयोगकर्ता गूगल क्रोम को उपयोग कर सकते हैं और सब का प्राइवेसी सभी की आईडी और सभी की सर्च हिस्ट्री अलग-अलग रहेगी कोई भी उपयोगकर्ता दूसरे प्रोफाइल का हिस्ट्री अपने ब्राउज़र में नहीं देख सकता,  इस तरह से आप अपने क्रोम ब्राउज़र में बार-बार लॉगिन करने की झंझट से भी छुटकारा पा जाते हैं|


 गूगल क्रोम प्रोफाइल को कैसे सिलेक्ट करें?

 गूगल क्रोम ब्राउजर में जब आप गूगल क्रोम को ओपन करते हैं आपको  डायलॉग बॉक्स ओपन होकर आता है जिसमें आपके सभी लोगिन प्रोफाइल दिखते हैं,  यहां पर आपको अपना प्रोफाइल आईडेंटिफाई करके उस पर क्लिक करना रहेगा,  और आपका प्रोफाइल गूगल क्रोम प्रोफाइल ओपन हो जाएगा सिलेक्ट हो जाएगा |


 गूगल कॉम प्रोफाइल को सिलेक्ट करने के लिए या ओपन करने के लिए कितने तरीके हैं?


 गूगल क्रोम प्रोफाइल को सिलेक्ट करने के लिए या ओपन करने के लिए तीन ऑप्शन है


 गूगल क्रोम ऑप्शन में जाकर |


 अपने विंडोज ऐप्स पिन में ऐड कर सकते हैं|


 या फिर अपने विंडोज शॉर्टकट बना सकते हैं|


 गूगल क्रोम प्रोफाइल को अपने डेस्कटॉप पर कैसे शॉर्टकट बनाएं?

  गूगल क्रोम ब्राउजर के  प्रोफाइल शॉर्टकट को डेस्कटॉप पर बनाने के लिए आपको अपने गूगल क्रोम प्रोफाइल पर क्लिक करना है,  उसके बाद आपको प्रोफाइल पर दिख रहे  कस्टमाइज प्रोफाइल प्रोफाइल पर क्लिक करना है,  उसके बाद आपको स्क्रोल डाउन करके नीचे आ जाना है वहां आपको क्रिएट डेस्कटॉप शॉर्टकट का ऑप्शन दिखेगा एप्स को ऑन कर दीजिए आपके प्रोफाइल का शॉर्टकट आपके डिस्टर्ब पर बन गया है आप देख सकते हैं|


 गूगल क्रोम ब्राउजर  की प्रोफाइल  को आप कितने प्रकार से  ओपन कर सकते हैं  या इसकी सेटिंग कैसे करें  इसकी वीडियो देखने के लिए  वीडियो पर क्लिक करें |


मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है |

हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए हम आपका आभार व्यक्त करते है | इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा Facebook, Whatsapp जैसे सोशल मिडिया पर जरूर शेयर करें | धन्यवाद !!!

www.poemgazalshayari.in

लेख@अम्बिका राही

No comments:

Post a Comment

HDD, SSD और NVME डिस्क ड्राइव में सबसे बेहतर कौन है ? Definition | परिभाषा

HDD, SSD और NVME डिस्क ड्राइव में सबसे बेहतर कौन है ? कंप्यूटर की सबसे महत्वपूर्ण क्षमताओं में से एक यह है कि वे हमें विश्वसनीयता के साथ बहु...