प्रिय दोस्तों! हमारा उद्देश्य आपके लिए किसी भी पाठ्य को सरलतम रूप देकर प्रस्तुत करना है, हम इसको बेहतर बनाने पर कार्य कर रहे है, हम आपके धैर्य की प्रशंसा करते है| मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है | धन्यवाद!

Friday, January 27, 2023

गूगल क्रोम ब्राउजर में डाइनो गेम को खेलते हुए आप अनलिमिटेड इसको कैसे कर सकते हैं ?

  गूगल क्रोम ब्राउजर में डाइनो गेम को खेलते हुए आप अनलिमिटेड इसको कैसे कर सकते हैं ? 


 गूगल क्रोम  ब्राउज़र में डाइनो गेम को अनलिमिटेड स्कोर करने के लिए आपको निम्नलिखित कुछ स्टेप फॉलो करने रहेंगे:-

1.  आपको DINO गेम पर माउस से राइट क्लिक करना है |



2. Inspect  पर आपको क्लिक करना है |

3. Consol Option पर आ जाना है |


 4. अब आपको यहां पर एक कोड लिखना है जो नीचे दिया गया है :

Runner.prototype.gameover  = ( ) => { }


5.  यह कोड लिखने के बाद आप इंटर कर दीजिए |

 अब आपका डाइनो गेम कभी बंद नहीं होगा और अनलिमिटेड स्कोर ऑफ कर सकते हैं | 

आप अगर विडियो देखना चाहते है तो विडियो पर क्लिक करें |




मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है |

हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए हम आपका आभार व्यक्त करते है | इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा Facebook, Whatsapp जैसे सोशल मिडिया पर जरूर शेयर करें | धन्यवाद !!!

www.poemgazalshayari.in

लेख@अम्बिका राही

No comments:

Post a Comment

अपने नजदीकी डाकघर में आधार नामांकन और अपडेट के लिए आवेदन कैसे करें

 अपने नजदीकी डाकघर में आधार नामांकन और अपडेट के लिए आवेदन कैसे करें डाक विभाग (DoP) ने आधार नामांकन और अपडेट के लिए एक सेवा शुरू की है। भारत...