Advance Label keyboard shortcut | Computer shortcut | key board performance | ambika rahee | best advance shotcut for windows computer
आज कंप्यूटर किसके पास नहीं है, उसी के पास कंप्यूटर या फिर लैपटॉप देखने को मिल जाता है, इसीलिए आपके काम को आसान करने के लिए शॉर्टकट बताने वाला हूं जिसे आप अपने कंप्यूटर स्किल को और बढ़ा सकते हैं और आप अपने काम करने के तरीके में स्पीड ला सकते हैं |
Ctrl + Alt + Delete कीबोर्ड में दबाने से क्या होता है ?
यदि आप कंप्यूटर कीबोर्ड में कंट्रोल एलटी और डिलीट की साथ में दबाते हैं, तब आपके कंप्यूटर में चारों ऑप्शन आ जाते हैं:
LOCK
Switch User
Sign Out
Task Mannager
Ctrl + Shoft + Window + any Aerro key कीबोर्ड में दबाने से क्या होता है ?
यदि आप अपने कंप्यूटर सिस्टम में कंट्रोल स्विफ्ट विंडो की के साथ आप कोई भी Arro key दबाते हैं, तो आप कोई भी अगर प्रोग्राम यूज कर रहे हैं कंप्यूटर में कोई प्रोग्राम ओपन है तो आप उस प्रोग्राम का लेआउट change कर सकते हैं अपनी स्क्रीन पर |
F5 दबाने से क्या होता है ?
आप अपने कंप्यूटर स्क्रीन पर या कंप्यूटर सिस्टम में F5 दबाते हैं तो आपका वह पेज रिफ्रेश हो जाता है |
Ctrl + Shift Delete को साथ में दबाने से क्या होता है ?
आप अपने किसी भी ब्राउज़र में कंट्रोल स्विफ्ट डिलीट बटन प्रेस करेंगे तो आपका जो स्क्रीन ओपन होगी उससे आप अपने ब्राउजिंग हिस्ट्री मिटा सकते हैं|
Alt+ F4 कीबोर्ड में दबाने से क्या होता है ?
यदि आप अल्ट बटन के साथ F4 प्रेस करते हैं तो आपका जो करंट प्रोग्राम है जिस पर आप रन कर रहे हैं यूज कर रहे हैं वह आपका प्रोग्राम क्लोज हो जाएगा |
कंप्यूटर में एक ऑप्शन की होती है यदि आपकी माउस का राइट क्लिक कामना करें तो आप उस बटन का उपयोग कर सकते हैं राइट क्लिक प्रेस करने के लिए |
Shift +Esc कीबोर्ड में दबाने से क्या होता है ?
यदि आप गूगल क्रोम पर स्विफ्ट के साथ ऐसी बटन प्रेस करेंगे तो आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर एक गूगल क्रोम का टास्क मैनेजर आ जाएगा |
ESC Button Use कीबोर्ड में दबाने से क्या होता है ?
ESC बटन का उपयोग आप अपने कंप्यूटर के डायलॉग बॉक्स या पॉपअप बॉक्स को हटाने के लिए भी कर सकते हैं |
ज्यादा जानने के लिए विडियो पर क्लिक करें|
मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है |
हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए हम आपका आभार व्यक्त करते है | इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा Facebook, Whatsapp जैसे सोशल मिडिया पर जरूर शेयर करें | धन्यवाद !!!
www.poemgazalshayari.in
लेख@अम्बिका राही
No comments:
Post a Comment