प्रिय दोस्तों! हमारा उद्देश्य आपके लिए किसी भी पाठ्य को सरलतम रूप देकर प्रस्तुत करना है, हम इसको बेहतर बनाने पर कार्य कर रहे है, हम आपके धैर्य की प्रशंसा करते है| मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है | धन्यवाद!

Monday, November 21, 2022

राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन घर बैठे कैसे होता है ? Ration Card Apply Online At Home | खाद्य एवं रसद विभाग

 राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन घर बैठे कैसे होता है ? Ration Card Apply Online At Home | खाद्य एवं रसद विभाग 


 राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन घर बैठे कैसे होता है ?


अब आपको राशन कार्ड के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है,  मात्र 15रुपये सरकारी फीस जमा करके आप घर बैठे ही आवेदन कर सकते हैं |


 राशन कार्ड ऑनलाइन  हम कहां से कर सकते हैं?


 राशन कार्ड का आवेदन आप  दो प्रकार से कर सकते हैं:


- डिजिटल सेवा केंद्र या जन सेवा केंद्र पर जाकर


- E-Sarhi या  सिटीजन लॉगिन  के द्वारा लॉगिन करके


जन सेवा केंद्र द्वारा या डिजिटल सेवा केंद्र द्वारा राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे होता है?


सबसे पहले आपको अपने दिखी डिजिटल सेवा केंद्र या जन सेवा केंद्र पर जाना रहेगा, 


उसके बाद आपको निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करना रहेगा,


- राशन कार्ड का प्रारूप भर  दीजिए


- मुखिया का आय प्रमाण पत्र


- मुखिया का आधार कार्ड


- मुखिया की फोटो


- मुखिया का बैंक पासबुक


- मुखिया के  फैमिली मेंबर के आधार कार्ड नंबर


- प्रारूप फार्म में सभी संलग्नक अटैच करके सेवा केंद्र को दे दीजिए सेवा केंद्र ऑपरेटर को दे दीजिए


- राशन कार्ड आवेदन का फाइनल प्रिंट आप ले लीजिए


- आवेदन करने के बाद पात्रता सूची में 30 दिन में अपडेट हो जाता है |


E-Sarhi या  सिटीजन लॉगिन  के द्वारा लॉगिन करके  आवेदन कैसे होता है ?


उसके बाद आपको निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करना रहेगा,


- Login होने के बाद आपको Integrated service पर क्लिक करना रहेगा 




-Integrated Service पर क्लिक करने के बाद आपको नवीन राशन कार्ड ऑनलाइन का आप्शन मिल जायेगा 


- कुछ स्टेप पूरा करने के बाद आपका राशन कार्ड ड्राफ्ट में सेव हो जायेगा 


-ड्राफ्ट की जाँच करने के बाद आप उसे फाइनल सबमिट कर दीजिये आप का राशन कार्ड की एलिजिबिलिटी ३० दिन में पात्रता सूचि में दिखने लगेगी | 


मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है |


हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए हम आपका आभार व्यक्त करते है | इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा Facebook, Whatsapp जैसे सोशल मिडिया पर जरूर शेयर करें | धन्यवाद  !!!

www.poemgazalshayari.in  

No comments:

Post a Comment

HDD, SSD और NVME डिस्क ड्राइव में सबसे बेहतर कौन है ? Definition | परिभाषा

HDD, SSD और NVME डिस्क ड्राइव में सबसे बेहतर कौन है ? कंप्यूटर की सबसे महत्वपूर्ण क्षमताओं में से एक यह है कि वे हमें विश्वसनीयता के साथ बहु...