How to make money online | Online Earning Easy Tips | Online Earning 100%

 How to make money online | Online Earning Easy Tips | Online Earning 100% 


इन्टरनेट एक ऐसी दुनिया जिसके बगैर आज हम खुद को अधुरा महसूस करते है, हमारी दिनचर्या इन्टरनेट से इस तरह उलझ कर रह गयी है, जिससे दूर होना नामुमकिन सा लगता है,

हमारी मोबाइल की बैटरी डिस्चार्ज होने पर चार्जर की तरफ इस तरह भागते है जैसे की अपना कोई खास अंतिम सांसे गिन रहा हो, ये बेचैनी और ये  लगाव हमें बताता है की आज की टेक्नोलॉजी या फिर इन्टरनेट की दुनिया हमारे जीवन में क्या महत्व रखता है,

इसी लिए इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे सोशल मिडिया के बारे में बताने वाला हूँ जिसको आप आनंद के साथ साथ पैसे भी हम सकते हो |


1. YouTube 


जैसे की आपको ज्ञात ही है की YouTube पुरे विश्व का सबसे ज्यादा उपयोग में आने वाला मीडिया म्यूजिक मनोरंजन प्लेटफार्म है जहाँ आप एक बार विजिट करने या फिर अप्प ओपन कर लेने के बाद आप का टाइम इस तरह बीत जाता है जैसे आप टाइम मशीन में बैठे हो, आप जो विडिओ इस प्लेटफोर्म पर देखते है उसको YouTube creator स्टूडियो द्वारा पोस्ट किया जाता है, इस तरह से आप youtube पार्टनर बन जाते है आपके विडियो पर गूगल adsense द्वारा छोटे बड़े कंपनियों का ads दिखाया जाता है, जिसका कुछ शेयर आपको भी दिया जाता है|


इस प्लेटफार्म  पर आपको पैसे कमाने के लिए कुछ जरुरी शर्तों को पूरा करना होता है, जैसे आप के चैनल पर कम से कम एक हजार सदस्य होने चाहिए, साथ ही चैनेल पर ४००० मिनिट्स का वाच टाइम होना चाहिए, two स्टेप वेरिफिकेशन कंपल्सरी, और साथ आखिरी आप के चैनल पर कोई ऐसा विडिओ नहीं होना चाहिए जो youtube कमुनिटी के खिलाफ हो|


यहाँ पर आप कुछ जरुरी सामान जैसे एडिटिंग सॉफ्टवेर, एक कैमरा, इन्टरनेट, जैसे सामनो को इकठ्ठा करके इस प्लेटफोर्म पर अपनी यात्रा शुरू कर सकते है |


2. Blogger 


जो भी हम गूगल में या किसी भी सर्च इंजन (जैसे yahoo, गूगल, bing, जैसे बहुत से सर्च इंजन है) में जो भी सर्च करते है उसको source एक एक ही होता है ब्लॉगर या website | अगर हम कुछ सर्च करते है तो सर्च इंजन आपके उस कंटेंट को सर्च में दिखाता है |

ब्लॉगर गूगल का ही एक प्रोडक्ट है जो बहुत पोवेरफुल्ल है यहाँ पर आपको बहुत से theam या ले आउट मिल जाता है जिसको उपयोग  कर के आप अपने ब्लॉग या फिर पेज को आकर्षक बना सकते है, 


आप अपने website या blogger को adsense अकाउंट से जोड़ सकती है जिसके बाद आपके उस website या पेज पर प्रचार दिखने लगता है जिसका कुछ भाग ऑनलाइन अर्निंग के नाम  से आपके अकाउंट में जमा होता है |


3. Instagram 


इन्स्टाग्राम ग्राम मेटा कम्पनी के एक फोटो विडिओ शेयरिंग सोशल मिडिया प्लेटफ़ॉर्म है, जिसमे आप कुछ टर्म्स एंड कंडीशन या टारगेट पूरा करने के बाद आपको पोस्ट करने का पेआउट मिलता है, जिसमे दो प्रकार का अकाउंट होता है,

एक पर्सनल  अकाउंट और दूसरा क्रिएटर अकाउंट आपको पैसा creator अकाउंट में ही मिलता है, यदि अभी तक आप पर्सनल अकाउंट चलते है तो आज ही अपने Instagram के सेटिंग में जाकर creator अकाउंट में स्विच कर सकते है |


4. Facebook Page 


आपको पता है की नार्मल या पर्सनल facebook हैंडल में आप सिर्फ 5000 मित्र ही जोड़ सकते है, इसलिए facebook से आपको कमाई करने के लिए facebook पेज की आवश्यकता होती है,

जिसमे जितना चाहे followers आप जोड़ सकते है, आप facebook की पालिसी फॉलो करेंगे तो आपका पेज monetization हो जायेगा,

 जिससे आपके पेज पर ads चलने लगेगा जिसका आपको revenue दिया जाता है | 

और साथ ही अगर आप अपने किसी भी प्रोडक्ट का प्रचार करना चाहते है तो भी आप यहाँ से कर सकते है | 


5. Sponsorship 


सोशल मिडिया में यदि आपकी पहुच है या आपके पास अच्छे subscriber, follower, है तो पैसे कामने का इससे अच्छा आप्शन कोई और नहीं है, जिसमे आप स्पोंसर प्रोवाइडर के प्रोडक्ट का प्रचार करके  एक अच्छा बेनेफिट्स प्राप्त करते है, कुछ थर्ड पार्टी स्पोंसरशिप प्रोवाइडर है जैसे फमेबिट youtube के लिए flyout, adsy website या ब्लोग्स के लिए स्पोंसर प्रदान करते है 


    

मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है |


हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए हम आपका आभार व्यक्त करते है | इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा Facebook, Whatsapp जैसे सोशल मिडिया पर जरूर शेयर करें | धन्यवाद  !!!

www.poemgazalshayari.in

Comments

Popular posts from this blog

ग अक्षर से शुरू होने वाले गाने | Hindi Song From Word G (ग शब्द से हिंदी गाने) | poemgazalshayari.in

इ शब्द से शुरू होने वाले हिंदी गाने | List of Hindi Song From Word I (इ/ई शब्द से हिंदी गीत ) | poemgazalshayari.in

अ से शुरू होने वाले हिंदी गाने | अंताक्षरी गाने– Hindi Song From Aa (आ शब्द से हिन्दी गाने) | Poemgazalshayari.in