प्रिय दोस्तों! हमारा उद्देश्य आपके लिए किसी भी पाठ्य को सरलतम रूप देकर प्रस्तुत करना है, हम इसको बेहतर बनाने पर कार्य कर रहे है, हम आपके धैर्य की प्रशंसा करते है| मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है | धन्यवाद!

Thursday, October 1, 2020

कमल-दल नैननि की उनमानि - kamal-dal nainani kee unamaani -Rahim- abdul rahim khan-i-khana रहीम- अब्दुल रहिम खान-ए-ख़ाना

 कमल-दल नैननि की उनमानि।

बिसरत नाहिं सखी मो मन ते मंद मंद मुसकानि॥

यह दसननि दुति चपला हू ते महा चपल चमकानि।

बसुधा की बस करी मधुरता सुधा-पगी बतरानि॥

चढ़ी रहे चित उर बिसाल को मुकुतमाल थहरानि।

नृत्य समय पीताम्बर हू की फहरि फहरि फहरानि॥

अनुदिन श्री बृन्दावन ब्रज ते आवन आवन आनि।

अब ’रहीम’ चित ते न टरति है सकल स्याम की बानि॥


Rahim- abdul rahim khan-i-khana

रहीम- अब्दुल रहिम खान-ए-ख़ाना

No comments:

Post a Comment

RCS SMS क्या है?

 RCS SMS का पूरा नाम है Rich Communication Services, और यह एक नया मैसेजिंग प्रोटोकॉल है जो पारंपरिक SMS और MMS की तुलना में कई आधुनिक सुविधा...