चिड़ियाँ उड़तीं आसमान में।
तोते उड़ते आसमान में।
मम्मी, कितने सारे पक्षी,
दिन-भर उड़ते आसमान में।
उन सबके उड़ने की फर-फर,
ध्वनि पर देऊँ अगर ध्यान मैं।
कितनी ही कोशिश कर लूँ, पर
स्वर वह आता नहीं कान में।
लेकिन वायुयान जब उड़ता,
ऊँचे-नीले आसमान में।
घड़-घड़ की आवाजों का क्यों,
पड़ने लगता शोर कान में।
यही अनोखा उड़ता है क्या,
ऊँचे –नीले आसमान में।
धमकाता होगा जरूर ही,
यह चिड़ियों को आसमान में।
- उषा यादव- Usha Yadav
#www.poemgazalshayari.in
||Poem|Gazal|Shaayari|Hindi Kavita|Shayari|Love||
Please Subscribe to our youtube channel
https://www.youtube.com/channel/UCdwBibOoeD8E-QbZQnlwpng/videos?view_as=subscriber
No comments:
Post a Comment