खड़खड़ाता हुआ निकला है उफ़क से सूरज
जैसे कीचड़ में फँसा पहिया ढकेला किसी ने
चब्बे-टब्बे-से किनारों पर नज़र आते हैं
रोज़-सा गोल नहीं
उधड़े-उधड़े-से उजाले हैं बदन पर
और चेहरे पर खरोंचे के निशान हैं
गुलजार - Gulzar
-Poem Gazal Shayari
No comments:
Post a Comment