बदला न अपने आप को जो थे वही रहे - badala na apane aap ko jo the vahee rahe - - निदा फ़ाज़ली - Nida Fazli
बदला न अपने आप को जो थे वही रहे
मिलते रहे सभी से मगर अजनबी रहे
दुनिया न जीत पाओ तो हारो न ख़ुद को तुम
थोड़ी बहुत तो ज़हन में नाराज़गी रहे
अपनी तरह सभी को किसी की तलाश थी
हम जिसके भी क़रीब रहे दूर ही रहे
गुज़रो जो बाग़ से तो दुआ माँगते चलो
जिसमें खिले हैं फूल वो डाली हरी रहे
- निदा फ़ाज़ली - Nida Fazli
Comments
Post a Comment