प्रिय दोस्तों! हमारा उद्देश्य आपके लिए किसी भी पाठ्य को सरलतम रूप देकर प्रस्तुत करना है, हम इसको बेहतर बनाने पर कार्य कर रहे है, हम आपके धैर्य की प्रशंसा करते है| मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है | धन्यवाद!

Wednesday, November 2, 2022

प्यार आपका मुझे जीना सिखा दिया | प्यार की कविता | अम्बिका "राही" | Love Feelings Poems



 प्यार आपका मुझे जीना सिखा दिया |


यूँ तो मौज में, "राही", चलते रहे हम,

लड़खड़ाकर मंजिल चढ़ते रहे हम,

न खोने का डर, न किसी मंजिल की जकड़,

स्वछन्द मन की पुकार सुनते रहे हम,

आपकी आँखों ने शरमाना सिखा दिया,


प्यार आपका मुझे जीना सिखा दिया |


किस्से सुने थे कई, बेपनाह मुहोब्बत के,

हीर-राँझा, देवी राधा, देवी मीरा के समर्पण के,

हम भी उसी नक्से, कदम पर चलने वाले थे,

तलाश कर, खुद को समर्पित करने वाले थे,

मौत से भी, न डरा जिसने उसे डरना सिखा दिया,


प्यार आपका मुझे जीना सिखा दिया |


अब से सावन में झुला झूले हम,

मुस्कान देखकर हर दर्द भूले हम,

दोनों का प्यारा जिसे गोदी में लेकर,

प्यार से घुमाये, गालों को चूमे हम,

जितना भी जी लूँ साथ तेरे जैसे कम ही लगता है,

चंचल मन को तेरी बाँहों ने ठहरना सिखा दिया,


प्यार आपका मुझे जीना सिखा दिया | 


कविता: अम्बिका "राही"

No comments:

Post a Comment

अपने नजदीकी डाकघर में आधार नामांकन और अपडेट के लिए आवेदन कैसे करें

 अपने नजदीकी डाकघर में आधार नामांकन और अपडेट के लिए आवेदन कैसे करें डाक विभाग (DoP) ने आधार नामांकन और अपडेट के लिए एक सेवा शुरू की है। भारत...