शैल चतुर्वेदी का जीवन परिचय | Shail Chaturwedi
शैल चतुर्वेदी का जीवन परिचय | Shail Chaturwedi
शैल चतुर्वेदी (Shail Chaturvedi) का जन्म 29 जून 1936 को हुआ था।
शैल चतुर्वेदी काका हाथरसी, हुल्लड़ मुरादाबादी जैसे हास्य कवियों के समकालीन थे। आपकी की कविताओं को 70 और 80 के दशक के बदलते राजनीतिक समीकरणों से बहुत प्रसिद्धि मिली।
शैल चतुर्वेदी का 71 वर्ष की आयु में 29 अक्टूबर 2007 को मुंबई में निधन हो गया। हास्य व्यंग के लिए प्रसिद्ध शैल चतुर्वेदी कुछ समय से गुर्दे और दूसरी बीमारियों से पीड़ित थे।
हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए हम आपका आभार व्यक्त करते है | इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा Facebook, Whatsapp जैसे सोशल मिडिया पर जरूर शेयर करें | धन्यवाद !!!
www.poemgazalshayari.in
आपने अपनी साइट पर बिना अनुमति के न्यूज़ीलैंड से प्रकाशित ऑनलाइन पत्रिका 'भारत-दर्शन' की सामग्री प्रकाशित की है। आपको निजी तौर पर लिखा जा चुका है और अभी भी आपने यह सामग्री नहीं हटाई। हमें बड़ा खेद है कि हमें अब आधिकारिक तौर पर कदम उठाना होगा।
ReplyDeleteमूल स्रोत: https://www.bharatdarshan.co.nz