ये जो उठ रहा है, क्या है,
चारो तरफ़, बड़ी दूर तक,
ये जो लपट है, ये जो धुआँ है।
मुद्दत से सुलग-सुलग के,
खौल-खौल के अब उठा है।
जो खौफ़नाक, झुलस रहा
तेरी ज़मीं, तेरा आसमाँ है,
ये चुभेगा ही, तू घुटेगा ही,
लहू सोख कर के खिला है।
अब मिट रहे, जल-भुन रहे
तेरे जुल्म का ये मर्सिया है।
इस आग का, इस लपट का
तू तमाशबीन नया-नया है,
हाँफ ले, काँप ले अब तू भी,
ये नया-नया सिलसिला है।
- जयप्रकाश त्रिपाठी- Jayprakash Tripathi
#www.poemgazalshayari.in
||Poem|Gazal|Shaayari|Hindi Kavita|Shayari|Love||
No comments:
Post a Comment