प्रिय दोस्तों! हमारा उद्देश्य आपके लिए किसी भी पाठ्य को सरलतम रूप देकर प्रस्तुत करना है, हम इसको बेहतर बनाने पर कार्य कर रहे है, हम आपके धैर्य की प्रशंसा करते है| मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है | धन्यवाद!

Friday, June 5, 2020

आज केतकी फूली - aaj ketakee phoolee -- रामकुमार वर्मा - Ram Kumar Verma #www.poemgazalshayari.in

आज केतकी फूली !

नभ के उज्ज्वल तारों से हो -

निर्मित जग में झूली ।

आज केतकी फूली !

अन्तरिक्ष का बिखरा वैभव

    पृथ्वी पर संचित है,

इसीलिए यह कलिका नभ-छवि

    ले भू पर कुसुमित है,

पवन चूम जाता है, मेरी

    इच्छा से परिचित है,

इस मिलाप मे ही सारे

    जीवन का सुख अंकित है ।

मैंने आज प्रेम की उँगली से

वह चिर छवि छू ली !

आज केतकी फूली !


- रामकुमार वर्मा - Ram Kumar Verma
#www.poemgazalshayari.in

No comments:

Post a Comment

लिनक्स OS क्या है ? लिनेक्स कई विशेषता और उसके प्रकारों के बारे में विस्तार समझाइए ?

 लिनक्स OS  क्या है ? लिनेक्स कई विशेषता और उसके प्रकारों  के बारे में विस्तार समझाइए ? Content: 1. लिनक्स OS  क्या है ? 2. कुछ प्रसिद्द लिन...