प्रिय पाठकों! हमारा उद्देश्य आपके लिए किसी भी पाठ्य को सरलतम रूप देकर प्रस्तुत करना है, हम इसको बेहतर बनाने पर कार्य कर रहे है, हम आपके धैर्य की प्रशंसा करते है| मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है | धन्यवाद!

Tuesday, March 14, 2023

क्रेडिट कार्ड क्या है? एसबीआई कैशबैक कार्ड क्या है? CashBack Card #Cashback #Creditcard

  क्रेडिट कार्ड क्या है?

 क्रेडिट कार्ड एक तरह का लोन होता है जो आपके इनकम सैलेरी या एफडी के आधार पर दिया जाता है|


 सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड कौन सा बैंक देती है?

अब तक सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड जो लॉन्च किया है एसबीआई ने किया है जिसमें आपको खर्च करने पर कैशबैक मिलता है|


एसबीआई कार्ड का सबसे चर्चित क्रेडिट कार्ड कौन सा है?

एसबीआई ने अपने क्रेडिट कार्ड में एक और क्रेडिट कार्ड जोड़ दिया है जिसका नाम  कैशबैक कार्ड है,  या क्रेडिट कार्ड आपको किसी भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन का 5 परसेंट कैशबैक वापस करती है|


 एसबीआई कैशबैक कार्ड क्या है?

एसबीआई कैशबैक कार्ड हाल ही में लांच किया गया  अब तक का सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड है जिसमें आपको हर ट्रांजैक्शन पर ऑनलाइन ट्रांसफर 5 परसेंट कैशबैक मिलता है|


कैशबैक कार्ड में कैशबैक कब जमा होता है?

आपका कैशबैक बिल बनने के 2 दिन के अंदर जमा हो जाता है जो कि नेक्स्ट बिल में एडजेस्ट होता है


कैशबैक कार्ड का फीचर क्या है?

कैशबैक कार्ड आप जो है पहले साल के लिए फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं और दूसरे साल आपको ट्रिपल नाइन प्लस जीएसटी का एनुअल फी मेंबरशिप चार्ज देना होता है|


कैशबैक कार्ड का एसबीआर क्या होता है?

एसबीआर का पूरा नाम स्पेंड बेस रिवर्सल होता है जिसका अर्थ क्रेडिट कार्ड में एक टारगेट दिया जाता है जिसको कंप्लीट करने के बाद आपका मेंबरशिप फी रिटर्न कर दिया जाता है|


इस कार्य का एसबीआर ₹200000 होते हैं मतलब 200000 साहब खर्च कर लेते हैं पूरे साल में आपको जो रोल फिल लगने वाला है नेक्स्ट बिल में रिवर्स हो जाता है|


एसबीआई के कस्बा कार्ड में सभी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पर 5 पर्सन और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पर 1% का कैशबैक मिलता है यूटिलिटी बिल पर भी 1% मिलता है|


एसबीआई कार्ड के एसबीआई कार्ड को अप्लाई कैसे करें?

इस कार्ड के आवेदन के लिए आपको एसबीआई कार्ड की वेबसाइट एसबीआई card.com पर जाना रहेगा  वहां पर आपको कैशबैक्कार्ट सर्च कर दीजिएगा रिप्लाई पर क्लिक करके,  उसके बाद आपको जो है चार चीजों की आवश्यकता पड़ेगी


पैन कार्ड

आधार कार्ड

बैंक अकाउंट डिटेल

लेटेस्ट फोटोग्राफ


उपर्युक्त सभी चीजों की आवश्यकता पड़ेगी आप सुनिश्चित कर ले अप्लाई करने से पहले आवेदन शुरू करने से पहले आप इन सभी दस्तावेजों को अपने पास रख ले उसके बाद रिप्लाई कर दीजिए 21 दिन के अंदर   आपको कार्ड मिल सकता है|

No comments:

Post a Comment

How to link aadhar and pancard online

How to link aadhar and pancard online   Linking Aadhaar and PAN has become a mandatory requirement for Indian citizens as per the government...