गुलज़ार साहब का जीवन परिचय | Biography of Gulzar
गुलज़ार साहब का वास्तविक नाम सम्पूर्ण सिंह कालरा है,
जन्म 18 अगस्त, 1934 को हुआ। हिन्दी फ़िल्मों के एक प्रसिद्ध गीतकार के अलावा आप एक कवि, पटकथा लेखक, फ़िल्म निर्देशक तथा नाटककार और प्रसिद्ध शायर भी हैं।
आप के पिताजी का नाम मख्खन सिंह कालरा, और माता जी का नाम सुजन कौर है, आप की पत्नी का नाम श्रीमती राखी गुलज़ार है, आपका विवाह १९७३ में हुआ था | आपके पुत्री का नाम मेघना गुलज़ार है, और आपके पोता और नाती का नाम समय, संधू है |
आपको २००२ में साहित्य अकादमी पुरस्कार से तथा २००४ में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है |
आपके गीत इतने लोकप्रिय है के लोग सुन - सुन कर जवान होते है, तुझसे नाराज नहीं ज़िन्दगी हैरान हूँ मैं, मेरा आज तक का सबसे खुबसूरत गीत रहा है |
मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है |
हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए हम आपका आभार व्यक्त करते है | इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा Facebook, Whatsapp जैसे सोशल मिडिया पर जरूर शेयर करें | धन्यवाद !!!
www.poemgazalshayari.in
No comments:
Post a Comment