प्रिय दोस्तों! हमारा उद्देश्य आपके लिए किसी भी पाठ्य को सरलतम रूप देकर प्रस्तुत करना है, हम इसको बेहतर बनाने पर कार्य कर रहे है, हम आपके धैर्य की प्रशंसा करते है| मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है | धन्यवाद!

Wednesday, December 16, 2020

तरो अवतार जम पोसन करन हार - taro avataar jam posan karan haar - भूषण - Bhushan

 तेरे हीं भुजान पर भूतल को भार,

कहिबे को सेसनाग दिननाग हिमाचल है.


तरो अवतार जम पोसन करन हार,

कछु करतार को न तो मधि अम्ल है.


सहित में सरजा समत्थ सिवराज कवि,

भूषण कहत जीवो तेरोई सफल है.


तेरो करबाल करै म्लेच्छन को काल बिनु,

काज होत काल बदनाम धरातल है.


- भूषण - Bhushan

No comments:

Post a Comment

कंप्यूटर क्या है? सबसे आसान शब्दों में बताएं?

कंप्यूटर क्या है? सबसे आसान शब्दों में बताएं?  कई इलेक्ट्रॉनिक समूहों को व्यवस्थित कर बनाया गया, पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है, जो सोफ्ट...