प्रिय पाठकों! हमारा उद्देश्य आपके लिए किसी भी पाठ्य को सरलतम रूप देकर प्रस्तुत करना है, हम इसको बेहतर बनाने पर कार्य कर रहे है, हम आपके धैर्य की प्रशंसा करते है| मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है | धन्यवाद!

Friday, June 19, 2020

जन-गण-मन के सारे रस्ते मेरे हैं - jan-gan-man ke saare raste mere hain -- जयप्रकाश त्रिपाठी- Jayprakash Tripathi #www.poemgazalshayari.in ||Poem|Gazal|Shaayari|Hindi Kavita|Shayari|Love||

जन-गण-मन के सारे रस्ते मेरे हैं।
जग के सब दुखियारे रस्ते मेरे हैं।

मैं समस्त सुबहों-शामों में शामिल हूँ,
मैं जन-मन के सँग्रामों में शामिल हूँ,
मैं तरु की पत्ती-पत्ती पर चहक रहा,
मैं रोटी की लौ में निश-दिन लहक रहा,
मैं जन के रँग में, मन की रँगोली में,
मैं बच्चे-बच्चे की मीठी बोली में,
आँखों के ये तारे रस्ते मेरे हैं।

इतने सृजन किए हैं जिनके हाथों ने,
इतने सुमन दिए हैं जिनके हाथों ने,
इतना ताप पिया है जिनके जीवन ने,
अपने आप जिया है जिनके जीवन ने,
जिनके आजू-बाजू पर्वत चलते हैं,
जिनकी चालों पर भूचाल मचलते हैं,
इनके प्यारे-प्यारे रस्ते मेरे हैं।

मैं इन रस्तों का मतवाला राही हूँ,
इन रस्तों का हिम्मत वाला राही हूँ,
युगों-युगों से थिरक रहा हूं यहाँ-वहाँ,
इन रस्तों के राहीजन हैं जहाँ-जहाँ,
मैं हूँ इनके शब्द-शब्द में महक रहा,
मैं इनकी मशाल में कब से धधक रहा,
ये सारे उजियारे रस्ते मेरे हैं।

- जयप्रकाश त्रिपाठी- Jayprakash Tripathi

#www.poemgazalshayari.in

||Poem|Gazal|Shaayari|Hindi Kavita|Shayari|Love||

No comments:

Post a Comment

How to sell on OLX | OLX full tutorial | Online Sellings

 How to sell on OLX | OLX full tutorial  Key Content: Research your product Highlight the key features Be concise and specific Use keywords ...