नभ की है उस नीली चुप्पी पर - nabh kee hai us neelee chuppee par -Sumitra Nandan Pant - सुमित्रानंदन पंत #Poem_Gazal_Shayari
नभ की है उस नीली चुप्पी पर
घंटा है एक टंगा सुन्दर,
जो घडी घडी मन के भीतर
कुछ कहता रहता बज बज कर।
परियों के बच्चों से प्रियतर,
फैला कोमल ध्वनियों के पर
कानों के भीतर उतर उतर
घोंसला बनाते उसके स्वर।
भरते वे मन में मधुर रोर
"जागो रे जागो, काम चोर!
डूबे प्रकाश में दिशा छोर
अब हुआ भोर, अब हुआ भोर!"
"आई सोने की नई प्रात
कुछ नया काम हो, नई बात,
तुम रहो स्वच्छ मन, स्वच्छ गात,
निद्रा छोडो, रे गई, रात!
Sumitra Nandan Pant - सुमित्रानंदन पंत
#Poem_Gazal_Shayari
Comments
Post a Comment