हाथ छूटे भी तो रिश्ते नहीं छोड़ा करते - haath chhoote bhee to rishte nahin chhoda karate - गुलजार - Gulzar -Poem Gazal Shayari
हाथ छूटे भी तो रिश्ते नहीं छोड़ा करते
वक़्त की शाख़ से लम्हें नहीं तोड़ा करते
जिस की आवाज़ में सिलवट हो निगाहों में शिकन
ऐसी तस्वीर के टुकड़े नहीं जोड़ा करते
शहद जीने का मिला करता है थोड़ा थोड़ा
जाने वालों के लिये दिल नहीं थोड़ा करते
लग के साहिल से जो बहता है उसे बहने दो
ऐसी दरिया का कभी रुख़ नहीं मोड़ा करते
गुलजार - Gulzar
-Poem Gazal Shayari
Comments
Post a Comment