जाते जाते वो मुझे अच्छी निशानी दे गया - jaate jaate vo mujhe achchhee nishaanee de gaya - - जावेद अख्तर - Javed Akhtar
जाते जाते वो मुझे अच्छी निशानी दे गया
उम्र भर दोहराऊँगा ऐसी कहानी दे गया
उससे मैं कुछ पा सकूँ ऐसी कहाँ उम्मीद थी
ग़म भी वो शायद बरा-ए-मेहरबानी दे गया
सब हवायें ले गया मेरे समंदर की कोई
और मुझ को एक कश्ती बादबानी दे गया
ख़ैर मैं प्यासा रहा पर उस ने इतना तो किया
मेरी पलकों की कतारों को वो पानी दे गया
- जावेद अख्तर - Javed Akhtar
Comments
Post a Comment