प्रिय पाठकों! हमारा उद्देश्य आपके लिए किसी भी पाठ्य को सरलतम रूप देकर प्रस्तुत करना है, हम इसको बेहतर बनाने पर कार्य कर रहे है, हम आपके धैर्य की प्रशंसा करते है| मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है | धन्यवाद!

Sunday, October 13, 2019

तेरे होंठों पे तबस्सुम की वो हलकी-सी लकीर -tere honthon pe tabassum kee vo halakee-see lakeer --साहिर लुधियानवी - saahir ludhiyaanavee

तेरे होंठों पे तबस्सुम[1] की वो हलकी-सी लकीर
मेरे तख़ईल में [2] रह-रह के झलक उठती है
यूं अचानक तिरे आरिज़ का[3] ख़याल आता है
जैसे ज़ुल्मत में[4] कोई शम्अ भड़क उठती है

तेरे पैराहने-रंगीं की[5] ज़ुनुंखेज़[6] महक
ख़्वाब बन-बन के मिरे ज़ेहन में[7] लहराती है
रात की सर्द ख़ामोशी में हर इक झोकें से
तेरे अनफ़ास[8], तिरे जिस्म की आंच आती है

मैं सुलगते हुए राज़ों को अयां[9] तो कर दूं
लेकिन इन राज़ों की तश्हीर[10] से जी डरता है
रात के ख्वाब उजाले में बयां तो कर दूं
इन हसीं ख़्वाबों की ताबीर से[11] जी डरता है

तेरी साँसों की थकन, तेरी निगाहों का सुकूत[12]
दर- हक़ीकत[13] कोई रंगीन शरारत ही न हो
मैं जिसे प्यार का अंदाज़ समझ बैठा हूँ
वो तबस्सुम, वो तकल्लुम[14] तिरी आदत ही न हो

सोचता हूँ कि तुझे मिलके मैं जिस सोच में हूँ
पहले उस सोच का मकसूम[15] समझ लूं तो कहूं
मैं तिरे शहर में अनजान हूँ, परदेसी हूँ
तिरे अल्ताफ़ का[16] मफ़हूम[17] समझ लूं तो कहूं
   
कहीं ऐसा न हो, पांओं मिरे थर्रा जाए
और तिरी मरमरी[18] बाँहों का सहारा न मिले
अश्क बहते रहें खामोश सियह[19] रातों में
और तिरे रेशमी आंचल का किनारा न मिले

-साहिर लुधियानवी - saahir ludhiyaanavee

No comments:

Post a Comment

How to link aadhar and pancard online

How to link aadhar and pancard online   Linking Aadhaar and PAN has become a mandatory requirement for Indian citizens as per the government...