प्रिय दोस्तों! हमारा उद्देश्य आपके लिए किसी भी पाठ्य को सरलतम रूप देकर प्रस्तुत करना है, हम इसको बेहतर बनाने पर कार्य कर रहे है, हम आपके धैर्य की प्रशंसा करते है| मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है | धन्यवाद!

Sunday, October 13, 2019

जब कभी उन के तवज्जो में कमी पाई गई - jab kabhee un ke tavajjo mein kamee paee gaee - -साहिर_लुधियानवी - saahir ludhiyaanavee

जब कभी उन के तवज्जो में कमी पाई गई

अज़ सर-ए-नव-ए-दास्तान-ए-शौक़ दोहराई गई


बिक चुके जब तेरे लब फिर तुझ को क्या शिकवा अगर

जि़न्दगानी बादा-ओ-साग़र से बहलाई गई



ऐ ग़म-ए-दुनिया तुझे क्या इल्म तेरे वास्ते

किन बहानों से तिबयत राह पर लाई गई



हम करें तकर्-ए-वफ़ा अच्छा चलो यूं ही सही

और अगर तकर्-ए-वफ़ा से भी न रुस्वाई गई



कैसे कैसे चश्म-ओ-आरिज़ गदर्-ए-ग़म से बुझ गए

कैसे कैसे पैकरों की शान-ए-ज़ेबाई गई



दिल की धड़कन में तवज्ज़ुन आ चला है ख़ैर हो

मेरी नज़रे बझ गयीं या तेरी रानाई गई



उन का ग़म उन का तस्व्वुर उन के शिकवे अब कहाँ

अब तो ये बातें भी ऐ दिल हो गयीं आई गई

-साहिर_लुधियानवी - saahir ludhiyaanavee

No comments:

Post a Comment

लिनक्स OS क्या है ? लिनेक्स कई विशेषता और उसके प्रकारों के बारे में विस्तार समझाइए ?

 लिनक्स OS  क्या है ? लिनेक्स कई विशेषता और उसके प्रकारों  के बारे में विस्तार समझाइए ? Content: 1. लिनक्स OS  क्या है ? 2. कुछ प्रसिद्द लिन...