ऐ शरीफ इंसानों - ai shareeph insaanon --साहिर_लुधियानवी - saahir ludhiyaanavee

ऐ शरीफ इंसानों

खून आपना हो या पराया हो

,नसल-ऐ-आदम का खून है आख़िर,

जंग मशरिक में हो या मगरिब में ,

अमन-ऐ-आलम का खून है आख़िर !


बम घरों पर गिरे की सरहदपर , 
रूह-ऐ-तामीर जख्म खाती है !

खेत अपने जले की औरोंके ,

जस्ति फ़ाकोंसे तिलमिलाती है !


टैंक आगे बढे की पीछे हटे,
कोख धरतीकी बौझ होती है !
फतह का जश्न हो की हारका सोग,
जिंदगी मय्यतोंपे रोंती है  !

जंग तो खुदही एक मसलआ है

जंग क्या मसलोंका हल देगी ?

आग और खून आज बख्शेगी

भूख और एहतयाज कल देगी !        

इसलिए ऐ शरीफ इंसानों ,

जंग टलती है तो बेहतर है !

आप और हम सभी के आँगन में ,

शमा जलती रहे तो बेहतर है  !

-साहिर_लुधियानवी - saahir ludhiyaanavee

Comments

Popular posts from this blog

ग अक्षर से शुरू होने वाले गाने | Hindi Song From Word G (ग शब्द से हिंदी गाने) | poemgazalshayari.in

इ शब्द से शुरू होने वाले हिंदी गाने | List of Hindi Song From Word I (इ/ई शब्द से हिंदी गीत ) | poemgazalshayari.in

अ से शुरू होने वाले हिंदी गाने | अंताक्षरी गाने– Hindi Song From Aa (आ शब्द से हिन्दी गाने) | Poemgazalshayari.in