प्रिय पाठकों! हमारा उद्देश्य आपके लिए किसी भी पाठ्य को सरलतम रूप देकर प्रस्तुत करना है, हम इसको बेहतर बनाने पर कार्य कर रहे है, हम आपके धैर्य की प्रशंसा करते है| मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है | धन्यवाद!

Thursday, August 8, 2019

अना का बोझ कभी जिस्म से उतार के देख - ana ka bojh kabhee jism se utaar ke dekh -Mahshar afridi b- महशर आफ़रीदी

अना का बोझ कभी जिस्म से उतार के देख 

मुझे ज़बाँ से नहीं रूह से पुकार के देख 

मेरी ज़मीन पे चल तेज़ तेज़ क़दमों से 

फिर उस के बा'द तू जल्वे मिरे ग़ुबार के देख 

ये अश्क दिल पे गिरें तो बहुत चमकता है 

कभी ये आइना तेज़ाब से निखार के देख 

न पूछ मुझ से तिरे क़ुर्ब का नशा क्या है 

तू अपनी आँख में डोरे मिरे ख़ुमार के देख 

ज़रा तुझे भी तो एहसास-ए-हिज्र हो जानाँ 

बस एक रात मेरे हाल में गुज़ार के देख 

अभी तो सिर्फ़ कमाल-ए-ग़ुरूर देखा है 

तुझे क़सम है तमाशे भी इंकिसार के देख

-Mahshar afridi b- महशर आफ़रीदी

No comments:

Post a Comment

How to link aadhar and pancard online

How to link aadhar and pancard online   Linking Aadhaar and PAN has become a mandatory requirement for Indian citizens as per the government...