तुम्हें अब इस से ज़ियादा सज़ा नहीं दूँगा - tumhen ab is se ziyaada saza nahin doonga- लियाक़त जाफ़री - liyaaqat jaafaree

तुम्हें अब इस से ज़ियादा सज़ा नहीं दूँगा 

दुआएँ दूँगा मगर बद-दुआ' नहीं दूँगा 

तिरी तरफ़ से लड़ूँगा मैं तेरी हर इक जंग 

रहूँगा साथ मगर हौसला नहीं दूँगा 

तिरी ज़बान पे मौक़ूफ़ मेरे हाथ का लम्स 

निवाला दूँगा मगर ज़ाइक़ा नहीं दूँगा 

मैं पहले बोसे से ना-आश्ना रखूँगा तुम्हें 

फिर इस के बा'द तुम्हें दूसरा नहीं दूँगा 

फिर एक बार गुज़र जाओ मेरे ऊपर से 

मैं इस के बा'द तुम्हें रास्ता नहीं दूँगा 

कि तू तलाश करे और मैं तुझ को मिल जाऊँ 

मैं तेरी आँख को इतनी सज़ा नहीं दूँगा 

भगाए रक्खूँगा अपनी अदालतों में तुम्हें 

तमाम उम्र तुम्हें फ़ैसला नहीं दूँगा 

मैं उस के साथ हूँ जो उठ के फिर खड़ा हो जाए 

मैं तेरे शहर को अब ज़लज़ला नहीं दूँगा 

तिरी अना के लिए सिर्फ़ ये सज़ा है बहुत 

तू जा रहा है तो तुझ को सदा नहीं दूँगा 

कि अब की बार 'लियाक़त' हुआ हुआ सो हुआ 

मैं उस के हाथ में अब आइना नहीं दूँगा 

- लियाक़त जाफ़री - liyaaqat jaafaree

Comments

Popular posts from this blog

ग अक्षर से शुरू होने वाले गाने | Hindi Song From Word G (ग शब्द से हिंदी गाने) | poemgazalshayari.in

इ शब्द से शुरू होने वाले हिंदी गाने | List of Hindi Song From Word I (इ/ई शब्द से हिंदी गीत ) | poemgazalshayari.in

अ से शुरू होने वाले हिंदी गाने | अंताक्षरी गाने– Hindi Song From Aa (आ शब्द से हिन्दी गाने) | Poemgazalshayari.in