प्रिय दोस्तों! हमारा उद्देश्य आपके लिए किसी भी पाठ्य को सरलतम रूप देकर प्रस्तुत करना है, हम इसको बेहतर बनाने पर कार्य कर रहे है, हम आपके धैर्य की प्रशंसा करते है| मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है | धन्यवाद!

Wednesday, July 31, 2019

नज़्म मासूम सवाल सवाल- nazm maasoom savaal savaal - आदिल रशीद- aadil rasheed


नज़्म मासूम सवाल सवाल

वो मेरी मासूम प्यारी बेटी

है उम्र जिसकी के छ बरस की

ये पूछ बैठी बताओ पापा

जो आप अम्मी से कह रहे थे

जो गुफ्तुगू आप कर रहे थे

के ज़िन्दगी में बहुत से ग़म हैं

बताओ कहते है "ग़म" किसे हम?

कहाँ मिलेंगे हमें भी ला दो?

सवाल पर सकपका गया मैं

जवाब सोचा तो काँप उठ्ठा

कहा ये मैं ने के प्यारी बेटी

ये लफ्ज़ मुहमल[1]है तुम न पढना

तुम्हे तो बस है ख़ुशी ही पढना

ये लफ्ज़ बच्चे नहीं हैं पढ़ते

ये लफ्ज़ पापा के वास्ते है 

वो मुतमईन[2]हो के सो गई जब

दुआ की मैं ने ए मेरे मौला

ए मेरे मालिक ए मेरे खालिक[3]

तू ऐसे लफ़्ज़ों को मौत दे दे

मआनी जिसके के रंजो गम हैं

न पढ़ सके ताके कोई बच्चा 

न जान पाए वो उनके मतलब

नहीं तो फिर इख्तियार दे दे

के इस जहाँ की सभी किताबों

हर इक लुगत[4] से मैं नोच डालूं

खुरच दूँ उनको मिटा दूँ उनको

जहाँ -जहाँ पर भी ग़म लिखा है

जहाँ -जहाँ पर भी ग़म लिखा है

- आदिल रशीद- aadil rasheed

No comments:

Post a Comment

UP Free Scooty Scheme 2025 कैसे करें यूपी फ्री स्कूटी के लिए आवेदन यहाँ देखें सम्पूर्ण जानकारी

 UP Free Scooty Scheme 2025 कैसे करें यूपी फ्री स्कूटी के लिए आवेदन यहाँ देखें सम्पूर्ण जानकारी उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य की छात्राओं के ल...