महफ़िल महफ़िल मुस्काना तो पड़ता है - mahafil mahafil muskaana to padata hai - Dr. Kumar "Vishavas" - डॉ० कुमार "विश्वास"
महफ़िल महफ़िल मुस्काना तो पड़ता है
खुद ही खुद को समझाना तो पड़ता है
उनकी आँखों से होकर दिल तक जाना
रस्ते में ये मैखाना तो पडता है
तुमको पाने की चाहत में ख़तम हुए
इश्क में इतना जुरमाना तो पड़ता है
Dr. Kumar "Vishavas" - डॉ० कुमार "विश्वास"
Comments
Post a Comment